
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)05 जुलाई…
वन महोत्सव के अवसर पर 05 जुलाई 2022 को पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जीलाजित एवं क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षाधीन अंशुमान के साथ अधिकारी/कर्मचारी द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान-2022 के अन्तर्गत पुलिस लाइन देवरिया में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वृक्ष मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं।

प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं वातावरण के लिए खतरनाक प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक किया गया तथा वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की गयी। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाने,चौकी,पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस अधिकारी,कर्मचारीगण द्वारा बड़ी संख्या में फलदार, छायादार आदि पौधों को लगाकर पौधारोपण अभियान में अपना योगदान किया गया।
संवादाता देवरिया…
More Stories
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय
सरयू का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में भय का माहौल