श्रीदत्तगंज/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गन्ना लदी ट्राली के चपेट में आने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत तथा एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसमें किशन कुमार पुत्र पप्पू उम्र 19 वर्ष की मौत मौके पर हो गई वही दूसरा अनुरुद्ध पुत्र गरीब दास उम्र 25 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किशन कुमार व अनुरुद्ध मोटरसाइकिल से दोनों लोग घर जा रहे थे तभी गन्ना वाला ट्राला ठोकर मार दिया आनन फानन में सी एच सी श्रीदत्तगंज 102 एम्बुलेंस के माध्यम से पहुचाया गया जहाँ डॉक्टर ने किशन पुत्र पप्पू निवासी महुवा इब्राहिम को मृत्यु घोषित कर दिया वही अनुरुद्ध पुत्र गरीब दास घयाल है , हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने संयुक्त हॉस्पिटल बलरामपुर रेफर कर दिया है । थानाध्यक्ष विपुल पाण्डेय ने बताया कि बाइक सवार की मौत हो गई है गन्ना वाला ट्राला को कब्जे में ले लिया गया है पुलिस छान बीन कर रही है।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव