Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकैंसर दिवस पर श्रीमती रमावती होमियोपैथिक फार्मेसी कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने...

कैंसर दिवस पर श्रीमती रमावती होमियोपैथिक फार्मेसी कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

लोगों को विमारियों से बचाव के लिए शारिरिक श्रम जरूरी

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शनिवार को नगर के हरैया वार्ड स्थित श्रीमती रमावती होमियोपैथिक फार्मेसी कॉलेज एवं हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। जो टाऊन एरिया, आजाद चौक, सीएचसी, ब्लॉक, तहसील, गांधी चौक, सोहनाग मोड़ होते हुए कोतवाली तक गई और वहां से वापस कॉलेज परिसर में समाप्त हुई। छात्रों ने लोगों को विमारियों से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक भी किया।
संस्था के चेयरमैन जे प्रसाद ने कहा कि हर साल 4 फरवरी को कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य कैंसर से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाना व इस जानलेवा बीमारी के खतरे को कम करना है। इस बीमारी से बचाव को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का छात्र-छात्राओं से आह्वान किया।
छात्रों ने नगर में कैंसर से बचाव को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली, जिसे नायब तहसीलदार डॉ भागीरथी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
समस्त स्टॉप व छात्रों ने कॉलेज से 6 किलोमीटर की पैदल रैली निकाली। छात्राओं ने सीएचसी, विकास खंड, तहसील, गांधी चौक व सोहनाग मोड़ पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को विमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया।
एसडीएम अरुण कुमार, सीओ पंचम लाल, महिला एस आई प्रियंका मिश्रा व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर मिश्र ने कहा कि कॉलेज द्वारा जनसमुदाय को विमारियों से बचाव के लिए जागरूक करना बहुत ही प्रसंसनीय है। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य डॉ आरपी काशी ने कहा कि कैंसर के बढ़ते मामलों में तंबाकू एवं शराब के सेवन और खराब जीवनशैली की बड़ी भूमिका है। विशेषतौर पर आलस्य वाली जीवनशैली इसका बड़ा कारण है।
प्रबंधक उपेंद्र कुमार ने कहा कि शारीरिक सक्रियता अधिक होने से विभिन्न प्रकार के कैंसर होने का खतर कम हो सकता है। कसरत करने से कैंसर का खतरा काफी कम होता है। इससे वजन कम रखने में मदद मिलती है। मोटापे के कारण 13 तरह के कैंसर से पाया गया है।
सामुदायिक स्वस्थ केंद्र के अधीक्षक डॉ अतुल कुमार ने कहा कि दिनचर्या में पैदल चलने को भी शामिल करें और रोजाना पैदल चलने से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ रह सकता है।
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहाकि सप्ताह में पांच दिन में कम से कम 30 मिनट जरूर पैदल चलें ताकि हड्डियों, जोड़ों और रीढ़ के दर्द की समस्याओं को दूर रखने में सहायता मिल सके। कार्यक्रम में डॉ. उदय प्रसाद, डॉ.के के राजन, डॉ मनोज, डॉ. विनीत, विशाल, विशाल, रविशंकर लखन, आनंद राहुल आजाद, सुशील, सिमरन नेहा, कुसुम, अर्चना, सुधा, साधना आदि ने भाग लिया।

RKP News गोविन्द मौर्य
RKP News गोविन्द मौर्यhttp://www.rkpnewsup.com
I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments