
ट्रैफिक नियमों का पालन करने से सुरक्षित रहेगा जीवन–कोतवाल
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) सदर क्षेत्र के बागापार स्थित अमरावती देवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मंगलवार को यातायात जागरूकता रैली निकाली। सदर कोतवाल आनंद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यातायात रैली विद्यालय परिसर ने निकलकर विशुनपुरवा, बेलहिया, सड़कहिया, बागापार कस्बा, जनकपुर गांव का भ्रमण करते हुए विद्यालय परिसर पहुंचीं। जहां पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र यादव ने छात्रों को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आनंद गुप्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होना जरूरी है। इसका पालन करके हम स्वयं की और अन्य की भी जान बचा सकते हैं। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएं। बागापार चौकी प्रभारी शचींद्र राठी ने कहा कि अधिकतर मार्ग दुर्घटनाएं यातायात नियम का पालन न करने से होती हैं। इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि यातायात नियमों का अनुपालन खुद करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन ने कहा कि मार्ग दुर्घटना में अगर कोई घायल दिखता है तो संवेदना दिखाते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित करें, जरूरी हो तो उसे अस्पताल तक भेजने में मदद करें, यह सच्ची मानवता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य कन्हैया यादव, अजय वर्मा, कन्हैया लाल, राजेंद्र प्रसाद, रामगती प्रसाद, नागेश्वर यादव, हरेंद्र चौधरी, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र पटेल, रवि, राजकुमार, पूनम वर्मा, आरती,सुष्मिता, रीना, रिंकू, नेहा जायसवाल, कालिंदी, अनुराधा सिंह, सीमा आदि मौजूद रहीं।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ