महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा निवासी पप्पू साहनी की 14 वर्षीय पुत्री सुनीता का शव मंगलवार दोपहर आम के पेड़ से फंदे पर लटकता मिला। घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत कटहरा टोला समय स्थान निवासी पप्पू साहनी पुत्री सुनीता उम्र 14 वर्ष बागापार चौराहा स्थित इण्डियन पब्लिक स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा थी। वह रोजाना की तरह सोमवार को पढ़ने गयी थी। छुट्टी होने के बाद घर पहुंची शाम लगभग 6 बजे घर से निकल कर कही चली गयी। देर रात तक जब वह घर नही पहुंची तो परिजन खोजना प्रारम्भ किए।लेकिन पता नही चला,परिजन नात रिश्तेदारों के वहां सम्पर्क किये तो पता नही चला। पुरी रात परिजन लड़की के खोज बिन में लगे रहे । मंगलवार को दोपहर गांव की कुछ औरतें
बागीचे के तरफ गई तो शव आम की डाल में लटकता देख शोर मचाया शोर सुन कर परिजन सहित गांव के तमाम लोग जुट गए और परिजनों ने घटना की सूचना बागापार चौकी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मनीष कुमार पटेल मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया साथ ही घटना के बारे मे अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया सूचना मिलते ही सीओ सदर कोतवाली प्रभारी निर्भय कुमार सिंह व स्काट टीम मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया साथ ही घटना से जुड़े कुछ सबूत अपने साथ उठा ले गए।पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए मर्चरी हाउस महराजगंज भेज दिया। साथ ही घटना के बारे में पुलिस बिंदु वार जांच करने में जुट गई है।
गौरतलब बात यह है कि लड़की के गले में उसी के दुपट्टे से फंदा लगाया गया है। और घटना के समय लड़की का पैर जमीन से टकराता दिखा। लड़की के बाएं हाथ पर पेन से लिखा है कि सुनीता अपने से मर गया साथ पढ़ रहा भाई अमरनाथ ने बताया कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद रास्ते मे बागापार के कुछ युवक मोटरसाईकिल से बहन का पीछा कर रास्ते मे रोक कर छीटा कसी करते थे। हमें देखने पर लोग भग जाते थे जिसकी शिकायत पिता को कई बार दिया है। लड़के के कहने के अनुसार परिजनो ने तीन लोगो पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।तीनो लोगो को पुलिस कोतवाली ले जाकर पूछ-ताछ कर रही है। वही छात्रा के बैग से कापियों में लिखे मोबाइल नम्बर भी मिले है।
इस सम्बंध में बागापार चौकी प्रभारी मनीष कुमार पटेल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कुछ बच्चों को पूछ-ताछ के लिए लाया गया है। मृतक लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस महराजगंज भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट से घटना का खुलासा किया जा सकता है।
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आउटसोर्सिंग कर्मियों की समस्याओं के समाधान और उन्हें समय से…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l तहसील बरहज के घाघरा नदी स्थित गौरा घाट पर मंगलवार को…
सांकेतिक फोटो @WhiteHouse वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के एक बयान…
श्रीनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) में ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में बिहार के सारण…