
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
पराली से बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आला अधिकारियों द्वारा सदैव प्रयत्नशील रहते हुए देखा जा रहा। दीपावली में पटाखा फूटने के बाद एयर इंडेक्स दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित एनसीआर में अत्यधिक बढ़ जाने के कारण न्यायपालिका भी हरकत में आ गई। एयर क्वालिटी इससे अधिक न बढ़ने पाए कैबिनेट सचिव भारत सरकार ने देश के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि, अब किसी भी हालत में पराली और पटाखे नहीं जलने चाहिए, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ने पाए। गोरखपुर से नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल भी ऑनलाइन जुड़कर कैबिनेट सचिव भारत सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए अवगत कराते हुए कहा कि, वायु प्रदूषण को बढ़ने से पहले ही गोरखपुर के नगर क्षेत्र में वाटर स्प्रिंगर कराकर नगर वासियों को स्वच्छ वातावरण में रखने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका नतीजा है कि गोरखपुर के नगर अभी तक एयर क्वालिटी कंट्रोल में है आगे भी प्रयास रहेगा की गोरखपुर नगर में स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस