बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की बढ़ती तस्करी पर नकेल कसने के लिए बहराइच पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक की गई इस कार्रवाई में टीम ने नेपालगंज निवासी एक युवक को 12.71 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें –“हर घर में नौकरी, हर दीदी को सम्मान — तेजस्वी का वादा, बदलता बिहार!”
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे मादक पदार्थ विरोधी विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत, उपनिरीक्षक दीनानाथ सागर, चौकी इंचार्ज जितेश कुमार सिंह, तथा एसएसबी के जवान विप्लव कुमार घोष, एस. मुत्थु सेल्वा, शैलेन्द्र पटेल, बाला राजू और गुरुदेव मय (डॉग हैंडलर मीको) की टीम ने गश्त के दौरान यह सफलता अर्जित की।
संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान इंडो-नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 651/11 से लगभग 100 मीटर दूरी पर बरथनवा इलाके में स्थित सीमान्त डिग्री कॉलेज के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 12.71 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद की गई।
ये भी पढ़ें –कटोरे में बचपन नहीं,अधिकार चाहिए
पूछताछ में आरोपी की पहचान दिपेन्द्र वर्मा (उम्र 20 वर्ष) पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद कुर्मी, निवासी खास कारकान्दो वार्ड नंबर 18, जिला बांके, राष्ट्र नेपालगंज (नेपाल) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 306/2025, धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की है।
अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय सदर बहराइच रवाना कर दिया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई सीमा क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करी नेटवर्क के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है। पुलिस और एसएसबी के संयुक्त प्रयास से नशे के अवैध व्यापार पर नियंत्रण के लिए लगातार सघन चेकिंग और गश्त की जा रही है।
इस संयुक्त अभियान ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि सीमा क्षेत्र में नशा माफिया अब कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएंगे।
Delhi UPSC Student Murder Case: दिल्ली के तिमारपुर स्थित गांधी विहार इलाके में यूपीएससी छात्र…
Why Young People Get Diabetes:आजकल डायबिटीज (Diabetes) सिर्फ बुजुर्गों की नहीं, बल्कि युवाओं की भी…
Side Effects of Hair Dye on Kidney: आज के समय में हेयर कलर लगाना सिर्फ…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। देवरिया जिले के गौरी बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा बखरा…
🌟 आज का राशिफल 28 अक्टूबर 2025पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत वैदिक ज्योतिष शास्त्र…
छठ महापर्व पर उमड़ा जनसैलाब, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था में जुटा पूरा प्रशासनिक अमला गोरखपुर(राष्ट्र…