सीमा पर नशे के खिलाफ सख्ती—बहराइच पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की बढ़ती तस्करी पर नकेल कसने के लिए बहराइच पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक की गई इस कार्रवाई में टीम ने नेपालगंज निवासी एक युवक को 12.71 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें –“हर घर में नौकरी, हर दीदी को सम्मान — तेजस्वी का वादा, बदलता बिहार!”

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे मादक पदार्थ विरोधी विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत, उपनिरीक्षक दीनानाथ सागर, चौकी इंचार्ज जितेश कुमार सिंह, तथा एसएसबी के जवान विप्लव कुमार घोष, एस. मुत्थु सेल्वा, शैलेन्द्र पटेल, बाला राजू और गुरुदेव मय (डॉग हैंडलर मीको) की टीम ने गश्त के दौरान यह सफलता अर्जित की।

संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान इंडो-नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 651/11 से लगभग 100 मीटर दूरी पर बरथनवा इलाके में स्थित सीमान्त डिग्री कॉलेज के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 12.71 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद की गई।

ये भी पढ़ें –कटोरे में बचपन नहीं,अधिकार चाहिए

पूछताछ में आरोपी की पहचान दिपेन्द्र वर्मा (उम्र 20 वर्ष) पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद कुर्मी, निवासी खास कारकान्दो वार्ड नंबर 18, जिला बांके, राष्ट्र नेपालगंज (नेपाल) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 306/2025, धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की है।

अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय सदर बहराइच रवाना कर दिया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई सीमा क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करी नेटवर्क के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है। पुलिस और एसएसबी के संयुक्त प्रयास से नशे के अवैध व्यापार पर नियंत्रण के लिए लगातार सघन चेकिंग और गश्त की जा रही है।

इस संयुक्त अभियान ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि सीमा क्षेत्र में नशा माफिया अब कानून के शिकंजे से बच नहीं पाएंगे।

Editor CP pandey

Recent Posts

विद्यार्थियों के बौद्धिक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर क्षेत्र के त्रिमधुरम बैसरा ट्रस्ट ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, खेल-कूद…

12 minutes ago

बलिया में APAAR पंजीकरण फेल, 6.63 लाख छात्रों में 3.01 लाख अब भी बाहर, पेंडिंग 43.64%

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जिले में एपीएएआर (APAAR – Automated Permanent Academic Account Registry)…

2 hours ago

भागलपुर में नशे के नेटवर्क पर पुलिस का बड़ा प्रहार, एक दिन में दो कार्रवाई, छह गिरफ्तार

भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले के सबौर थाना क्षेत्र में अवैध शराब और मादक…

3 hours ago

26 दिसंबर 2025 से लागू होगा रेलवे का नया किराया सिस्टम, लंबी दूरी के यात्रियों पर हल्का असर

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारतीय रेलवे ने यात्रियों से जुड़े एक महत्वपूर्ण फैसले…

3 hours ago

राम से मिलने अयोध्या पहुंचे भगवान शिव: मधुसूदन आचार्य

संगीतमय श्रीराम कथा के पंचम दिवस पर उमड़ा श्रद्धा-भक्ति का सैलाब भागलपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।…

3 hours ago