August 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान: “कृषि सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र, अनुसंधान से जुड़े किसान होंगे समृद्ध”

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कृषि आज भी सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है। राज्य के लगभग 3 करोड़ लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़े हुए हैं, जो प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) सेक्टर दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता बनकर उभरा है, जिसमें करीब 1.65 करोड़ लोगों को आजीविका मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कृषि को राज्य की खुशहाली का आधार बनाना है, तो जरूरी है कि कृषि अनुसंधान का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे। जब नई तकनीकों, आधुनिक बीजों और उन्नत सिंचाई विधियों का फायदा छोटे और मझोले किसानों को होगा, तभी खेती लाभकारी और टिकाऊ बन पाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक नवाचार और आधुनिक संसाधनों के उपयोग को प्राथमिकता दे रही है, ताकि किसान आत्मनिर्भर बनें और उनकी आय में लगातार वृद्धि हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर यह भी कहा कि, “यदि उत्तर प्रदेश विकसित होता है, तो भारत को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता।” उन्होंने कहा कि यूपी की बड़ी जनसंख्या, विशाल कृषि भूमि और बढ़ते औद्योगीकरण की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार सभी क्षेत्रों में संतुलित विकास की नीति पर काम कर रही है।

सरकार की कृषि व एमएसएमई पर विशेष योजनाएं: मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्र अनुदान योजना, कृषि विपणन सुधार, और सिंचाई योजनाओं के माध्यम से किसानों को मजबूत किया जा रहा है। वहीं ‘एक जिला एक उत्पाद (ODOP)’, विक्रेता-उद्यमी योजना, और मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता योजना जैसे कार्यक्रमों से एमएसएमई सेक्टर को बल मिल रहा है।