
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक यूपी बोर्ड कार्यालय गोरखपुर से नव निर्वाचित पदाधिकारी पियूष रंजन मिश्रा संगठन मंत्री,कनिष्क गुप्ता उपाध्यक्ष, अनिल सिंह संयुक्त मंत्री, राहुल चौरसिया संयुक्त मंत्री, भृगनाथ चौहान संगठन मंत्री, रामजी प्रचार मंत्री नियुक्त किये गये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन इजहार अली उपाध्यक्ष ने किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के मंडल उपाध्यक्ष भारतेन्दु यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मदन मुरारी शुक्ला उपस्तिथ रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करतें हुये रुपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरारी ,इजहार अली ने संयुक्त रूप से कहाँ कि यदि पेंशन से देश की अर्थव्यवस्था खराब होती हैं, तो सबका पेंशन बंद हो साथ ही सांसद और विधायक आदि राजनेताओं का भी सभी सुविधाएं बंद हो।
मुख्य अतिथि भारतेन्दु यादव ने कहा कि आज पूरे देश में पुरानी पेंशन की आवाज बुलंद हो चुकी है, वो दिन दूर नही जब प्रधानमंत्री को, एक देश एक पेंशन लागु करना होगा।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी पदाधिकारी विभाग की समस्याओं के निवारण के लिए, तत्पर रहेंगे और पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक होकर लड़ते रहेंगे जब तक पेंशन बहाल न हो जॉय।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश सिंह, जितेंद्र यादव, रितेश सिंह,हिना रानी, विनीता पाण्डेय,बृजेश जायसवाल,विनोद कुमार, प्रभात यादव, अभिषेक सिंह, राजकुमार,गौतम यादव सहित सैकड़ो कर्मचारी उपस्तिथ रहे।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को