July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

आगरा (राष्ट्र की परम्परा )अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्यशवर्धन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि अर्हता तिथि 01-01-2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर के मध्य चार विशेष अभियान की तिथियां यथा- 12 नवम्बर, 2022 (शनिवार), 20 नवम्बर, 2022 (रविवार), 26 नवम्बर, 2022 (शनिवार) एवं 04 दिसम्बर, 2022 (रविवार) निर्धारित की गई हैं।
उन्होंने आयोग के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में समस्त उप जिलाधिकारी/अपर नगर मजिस्ट्रेट, प्रथम, द्वितीय, तृतीय (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) तथा समस्त तहसीलदार (सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) से अपेक्षा की है कि उक्त निर्धारित तिथियों को संज्ञान में लाते हुए इनका अनुपालन कराने एवं यथावश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।