July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मना रहे 52 वां जन्मदिन


🎂 शीर्ष आयोजन और बधाइयाँ

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) ने सुबह-सुबह एक पोस्ट के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने .Yadav को अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की। उत्तर में 5:53 बजे पोस्ट किया गया और इसके बाद SP प्रमुख ने आभार व्यक्त किया । केशव प्रसाद मौर्य (उप मुख्यमंत्री) ने भी सोशल मीडिया पर शुभकामनाएँ दीं, जिसमें भगवान श्रीराम, कृष्ण और महादेव की कृपा की कामना की गई ।मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस अध्यक्ष), एम के स्टालिन (तमिलनाडु के CM), और मायावती (BSP की अध्यक्ष) ने भी ट्विटर/एक्स पर शुभकामनाएँ दीं ।


🤝 राजनीतिक एकता का प्रतीक

ख़ास बात ये रहीं कि विपक्षी दलों ने भी एकजुटता दिखाई — योगी जी ने भले ही BJP के नेता के रूप में दी बधाई, लेकिन SP‑BJP इस पल पर सौहार्द दिखा रहे हैं।मल्लिकार्जुन खड़गे और एम.के. स्टालिन ने भी मित्रतापूर्ण संदेश दिए, जिससे स्पष्ट हुआ कि वे स्वास्थ्य, दीर्घायु और राजनीति में सोशल जस्टिस की धारणा से सहमत हैं ।


✅ सामाजिक सेवा के रूप में जन्मदिन

रक्तदान शिविर जन्मदिन की पूर्व संध्या पर लखनऊ में King George’s Medical University (KGMU) में PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समुदाय के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 107–300 से अधिक रक्तदाता शामिल हुए, और अखिलेश यादव स्वयं शिविर पहुँचे, उन्होंने शिविर में रक्तदान और सेवा के इस गतिविधि को “सच्चा सोशलिज़्म” बताया ।