गांव-गांव मतदाता जागरूकता की जगा रहे अलख
श्रावस्ती(राष्ट्र की परम्परा)l राष्ट्रवादी विचार मंच से जुड़े तमाम सामाजिक संगठनों ने लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती के भिनगा विधानसभा अंतर्गत कई गांवों में मतदाता-जागरूकता जन-चौपाल का आयोजन कर भयमुक्त शतप्रतिशत मतदान का आवाहन किया l राष्ट्रीय विचारों को आत्मसात कर देश की एकता ,अखण्डता व संप्रभुता को मजबूत करने वाले राष्ट्रीय दल को ही भारी बहुमत से विजयी बनाने का आवाहन किया।राष्ट्रीय विचारों के वाहक भारतीय किसान परिषद ,महामना मालवीय मिशन ,राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता मंच ,रूल ऑफ लॉ सोसायटी आदि संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने पटना खरगौरा ,नेवादा ,नौवा कोडर , पाण्डेय पुरवा ,रामनगर ,खैरी , भचकाही ,पिपरहवा ,रमियापुर , बेचई पुरवा ,रतनापुर ,सेमरी चक , नईबस्ता ,केसवा पुर ,मक्खनपुरवा आदि गांवों में मतदाता जन-जागरूकता चौपाल का आयोजन कर संगठन प्रतिनिधियों ने शत प्रतिशत मतदान का आवाहन किया और समाज धर्म व राष्ट्रहित में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी साकेत मिश्र को शत प्रतिशत मतदान कर भारी बहुमत से विजयी बनाने का आवाहन किया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता विचार अभियान संयोजक व समाजसेवी पंडित शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्र के नवनिर्माण में प्रभावी भूमिका तय कर समूचे विश्व में भारत का मस्तक ऊंचा किया है | इसीलिए राष्ट्रधर्म का निर्वाहन करते हुए हम मतदाताओं का नैतिक दायित्व बनता है कि गाँव-गाँव मे जन-जागरण अभियान चलाकर भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्र को भारी बहुमत से विजयी बनाए | ताकि लोकसभा 58 क्षेत्र श्रावस्ती का सर्वांगीण विकास सम्भव हो सके।वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर शैलेन्द्र त्रिपाठी अंकुर ने कहा कि विपक्षी दलों के लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती का प्रतिनिधित्व करने से यह क्षेत्र विकास में पिछड़ा रहा है यहाँ के इलाके में सड़क , बिजली , शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र का हर तरफ अभाव दिखता है | लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती को राष्ट्रीय मानचित्र पर विकास की गति को दर्शाने के लिए आवश्यक है | भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्र को जिताने के लिए घर-घर दस्तक दिया जाए और सबका साथ – सबका विकास सद वाक्य से आमजन को भरोसा दिलाया जाए।
नमामि गंगे संयोजक पर्यावरणविद राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि श्रावस्ती विश्व आध्यात्मिक गुरु महात्मा बुद्ध की सिद्ध स्थली और रास्ट्र नायक महाराजा सुहेलदेव की कर्म स्थली रही है | लेकिन जन-प्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते क्षेत्र का समुचित विकास नही हो पाया है | विकास के क्षेत्र में समूचा लोकसभा क्षेत्र बदहाल नजर आ रहा है। हम सब का नैतिक दायित्व बनता है कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए हम शतप्रतिशत मतदान भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में करें और रास्ट्र के नवनिर्माण में अपनी प्रभावी भूमिका अदा करें ।आयोजित चौपाल का संचालन रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।धन्यवाद ज्ञापन सनातन समाज नेता बौधे राम प्रजापति ने किया।आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से समाजसेवी राज किशोर पाण्डेय,अखण्ड प्रताप सिंह ,रघुवीर सिंह ,विनोद यादव ,वरिष्ठ किसान नेता राज कुमार ओझा ,राम सागर आर्य ,राम अधार वर्मा ,राम गिरोधर वर्मा आदि संगठन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।समापन अवसर पर समाज ,धर्म व राष्ट्रहित में भयमुक्त , नशामुक्त शतप्रतिशत मतदान का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।
मौसम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने…
Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने क्रिसमस के मौके पर रूस और…
Airstrikes In Nigeria: अमेरिका ने नाइजीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के ठिकानों पर…
डॉ. संदीप पाण्डेय नर सेवा ही नारायण सेवा है, यह कथन बाबा आमटे के जीवन…
पुण्यतिथि पर विशेष - जितेन्द्र कुमार पाण्डेय भारतीय कार्टून कला को जन-जन तक पहुँचाने वाले…
जलियांवाला बाग से लंदन तक: स्वाभिमान का अमर प्रतीक क्रांतिवीर उधम सिंहअदम्य साहस, अटूट संकल्प…