July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मानपुर में सोशल ऑडिट हुई सम्पन्न, विकास कार्यों पर जनता ने लगाई मुहर

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नाथनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर में कराये गए विकास कार्यों सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों द्वारा स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन किया।
विकास कार्यो के सत्यापन के लिए जनता की भागीदारी, सहभागिता व पारदर्शिता के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
आडिट के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत कच्चे-पक्के कार्यों को ग्रामीणों के समक्ष रखते हुए सोशल आडिट टीम द्वारा कराए गए कार्यों की विधिवत समीक्षा की गई। जिसमें ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना करते हुए एक-एक बिंदुओं पर अपनी सहमति भी जताई गई।
इस दौरान ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक समस्त अभिलेखों के साथ उपस्थित रहे।