
क्रासर-महुअवां न्यायपंचायत के रुदवलिया में शंकुल बैठक का हुआ आयोजन
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
प्रथम कक्षा से तृतीय कक्षा तक पढ़ने वाले बच्चों को गणित और भाषा की शिक्षा में पारंगत करके ही निपुण लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

बातें स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य रामप्रकाश पाण्डेय ने वृहस्पतिवार को फाजिलनगर ब्लाक स्थित महुअवां न्यायपंचायत के जनपदीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय रुदवलिया में आयोजित निपुण भारत मिशन की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहीं।भाषा शिक्षण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि निपुण लक्ष्य के अनुसार शिक्षक पहली कक्षा में अध्ययनरत बच्चों को पांच सरल शब्दों के वाक्य को पढ़ने में पारंगत करें।इसी प्रकार कक्षा दो के बच्चे पैंतालीस शब्द प्रति मिनट तथा कक्षा तीन के बच्चे साठ शब्द प्रति मिनट तक अवश्य पढ़ लें। इसी प्रकार गणित शिक्षण में कक्षा एक के बच्चे एक अंकीय जोड़-घटाव,दो के बच्चे पचहत्तर प्रतिशत दो अंको के जोड़-घटाव तथा कक्षा तीन के बच्चे तीन अंकों के जोड़-घटाव जानने में दक्ष हो जायें।विदित हो कि यह ग्रुप प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने की कला से अवगत कराता है।इसके पूर्व कार्यशाला के शुभारम्भ एसआरजी रामप्रकाश पाण्डेय तथा प्रधानाध्यापक सफाउद्दीन अंसारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया।इस अवसर पर प्रियंका राय,रूपरेखा सिंह, कुसुम द्विवेदी,मधुलिका,आरती दूबे तथा सन्तोष प्रसाद आदि शिक्षकों ने सरल शिक्षण विधि के लिए अपने-अपने टीएलएम की प्रस्तुति दी।वरिष्ठ अध्यापक रामकुंवर प्रसाद ने सभी आगतों के प्रति आभार तथा कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक दीपक सिंह ने किया।इस दौरान रेनू गुप्ता, प्रवीण यादव,रामराज,जमील अहमद,योगेन्द्र शर्मा,राधामोहन यादव,सोनी कुमारी,नीरज कुशवाहा तथा प्रतिभा यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस