मथुरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे के कारण हुए भीषण सड़क हादसे के बाद का मंजर बेहद दर्दनाक रहा। एक के बाद एक वाहनों की टक्कर के बाद सात बसों और तीन कारों में आग लग गई। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसा इतना भयावह था कि आग बुझने के बाद बसों के अंदर से अधजले शवों के अवशेष बरामद किए गए। कई शवों की स्थिति ऐसी थी कि पहचान करना मुश्किल हो गया। पुलिस ने सभी अवशेषों को 17 अलग-अलग बैगों में रखकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।
बसों में फंसे लोगों को नहीं मिला बचने का मौका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कई यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। दमकल विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर सफेद लेन मार्किंग तक पिघल गई, जिससे आग की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें – गोरखपुर विश्वविद्यालय में एम.ए. अर्थशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू
चीख-पुकार और एंबुलेंस के सायरन से दहला इलाका
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों और मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार ने माहौल को और भी गमगीन बना दिया। अपने परिजनों की तलाश में लोग बदहवास हालत में इधर-उधर दौड़ते नजर आए। एंबुलेंस के सायरन और अफरातफरी का दृश्य दिल दहला देने वाला था।
राहत और बचाव कार्य में जुटीं टीमें
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर 14 एंबुलेंस और 11 दमकल वाहन तैनात किए गए। आग बुझाने के लिए टोल प्लाजा के पास ही पानी की व्यवस्था की गई, ताकि दमकल वाहनों को दूर न जाना पड़े।
अब तक तीन मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में मारे गए 13 लोगों में से फिलहाल केवल तीन की ही पहचान हो सकी है। शवों की हालत को देखते हुए शेष मृतकों की शिनाख्त के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें – धनबाद के जगजीवन नगर में भीषण अग्निकांड: शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो की मौत, दो की हालत नाजुक
प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
घटना के बाद जिला प्रशासन ने पीड़ितों और परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
• अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व): डॉ. पंकज कुमार वर्मा – 9454417583
• एसपी ग्रामीण: सुरेश चंद्र रावत – 9454401103
हादसे के बाद जली हुई सभी बसों और कारों को हाइड्रा मशीनों की मदद से एक्सप्रेस-वे से हटाया गया, जिसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य किया गया।
प्रयागराज (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के माध्यम से शासन के…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज राज्य…
नई दिल्ली/इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान…
नवनीत मिश्र भारतीय गणित परंपरा को वैश्विक पहचान दिलाने वाले महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आयुष चिकित्सा पद्धतियों को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में…
आनंद विहार–आरा ट्रेन में कथित धनउगाही का वीडियो वायरल, पुलिस व टीटी की भूमिका पर…