संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज देवेंद्र नाथ गोस्वामी तथा चीफ डिफेंस काउंसिल अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को जिला कारागार का निरीक्षण कर बंदियों की समस्याएं सुनीं। बंदियों ने बताया कि पैरवी करने वाला कोई नहीं है, जिसके कारण वे रिहा नहीं हो पा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान महुली थानाक्षेत्र के रतनपुर धायपोखर निवासी इंद्रेश चौधरी ने बताया कि गांव में रंजिश के चलते मामला दर्ज हुआ है, जबकि उनके घर पर पैरवी करने वाला कोई नहीं बचा। दुधारा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के रवि, परमजीत और घनघटा थाना क्षेत्र के उमाशंकर ने बताया कि उनके पास जमानतदार नहीं है, जिसकी वजह से जमानत मिल जाने के बाद भी वे जेल से बाहर नहीं आ पा रहे हैं।
महुली थाना क्षेत्र के सुनील यादव ने कहा कि उनकी जमानत सरकारी अधिवक्ता के प्रयास से मंजूर हो चुकी है। जेल से बाहर आने के बाद वे जमानतदार दाखिल कर देंगे। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के विजय साहनी ने बताया कि उनकी जमानत निचली अदालत से खारिज हो गई है और अब हाईकोर्ट में अपील दायर करनी है। कई अन्य बंदियों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों ने इन समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
इस दौरान लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव, जेल पीएलवी सुनील कुमार सहित जेल प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
सोहगीबरवां वन्यजीव प्रभाग महराजगंज में ट्रांसफर नीति की खुलेआम अनदेखी महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सोहगीबरवां वन्यजीव…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। पराली संकट इस बार किसानों के लिए पहले से कहीं ज्यादा चुनौती…
हर घर जल योजना में लापरवाही: खोदी सड़क के मरम्मत न होने से लोग परेशान…
लेखक – चंद्रकांत सी पूजारी, गुजरा बिहार विधानसभा चुनाव–2025 के नतीजों ने जहाँ एनडीए को…
गोंदिया-वैश्विक स्तरपर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के बीच दिनांक…
भारत का इतिहास केवल वीरगाथाओं, उपलब्धियों और महत्त्वपूर्ण घटनाओं से ही नहीं बनता, बल्कि उन…