परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
रुद्रपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) रुद्रपुर कोतवाली में दिल को तार तार कर देने वाली घटना सोमवार को सामने आई है। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम भभौली के पास कुर्ना नदी में सोमवार की सुबह नाग पंचमी पर कबड्डी खेलने के बाद, पांच बच्चे स्नान करने के लिए गए थे।
और नहाते समय पांचों नदी में डूबने लगे। जबकि विशाल ने अपने दो दोस्तों को बचा लिया, जबकि दो डूब गए।
किशोरों में भभौली गांव निवासी नंदेश्वर (12) पुत्र जितेंद्र निषाद, शिवा (10) पुत्र रमेश निषाद, विपिन (10) पुत्र रामसमुझ, भोला (8) पुत्र शेषनाथ और विशाल (10) पुत्र परमहंस नाग पंचमी त्योहार पर कबड्डी खेलने के बाद नहाने के लिए कुर्ना नदी पर पहुंच गए और नहाने लगे, नहाते नहाते सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, अपने मित्रों को डूबता देख विशाल ने विपिन और भोला को बचा लिया, लेकिन लाख प्रयास के बाद भी नंदेश्वर और शिवा को डूबने से नही बचाया जा सका। बच्चो का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उनकी तलाश में जुट गए,काफी खोजबीन करने के बाद आखिरकार उनके शव को नदी से बाहर निकाला गया।ततपश्चात पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचायतना बनाकर , किशोरों के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस घटना से पुर गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है, वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
लखनऊ और अटल दोनों एक दूसरे के दिल में रहे