March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

20 फरवरी को शिक्षामित्रों का होगा ऐतिहासिक महासम्मेलन

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ठेकमा के सभागार में आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ठेकमा आजमगढ़ की एक आवश्यक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष/जिला मंत्री ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता एवम् ब्लॉक मंत्री/जिला संयुक्त मंत्री हनुमान राय की देख रेख में संपन्न हुई जिसका उद्बोधन मुख्य अतिथि श्री राम प्रताप सिंह (जिला संरक्षक)ने आरम्भ किया। बैठक में 20 फरवर को लखनऊ के रमाबाई पार्क में होने वाले महासम्मेलन की तैयारी हेतु सबको जागृत किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ओम प्रकाश यादव ने कहा कि सभी शिक्षामित्रों को लखनऊ की धरती पर इस महासम्मेलन को ऐतिहासिक महासम्मेलन का रूप देना है।
इस बैठक में सम्मिलित शिक्षा मित्रों में रीना यादव, ममता तिवारी,रागिनी राय,रिंका राय,नीरा राय, राधा ,संगीता, माधुरी,सुधा राय, वंदना राय,प्रेमशीला दूबे, राकेश शर्मा, प्रमोद तिवारी, यादवेन्द्र पाठक, शशि पांडेय,शशिकान्त तिवारी,अशोक सरोज, रामकरन,चंद्रशेखर, रामसेवक, पंचम,लालजी, रविकान्त भारती,दीना यादव, वेदप्रकाश मिश्रा, धीरज सिंह, राज बहादुर सिंह,आनंद सिंह,धनंजय राय, छविराज चौहान (स०अ०) आदि उपस्थित रहे।