November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शौर्य जागरण यात्रा का जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही हुआ भव्य स्वागत

रतनपुरा में कार्यक्रम आयोजित कर कार सेवकों का हुआ सम्मान

रतनपुरा/म‌ऊ(राष्ट्र की परम्परा)
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में रामनगरी अयोध्या से शौर्य जागरण यात्रा का मऊ जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही सैकड़ो उत्साही कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया, सैकड़ो दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के साथ केसरिया ध्वज लिए उत्साही कार्यकर्ताओं का समूह 11 बजे दिन से ही यात्रा की स्वागत के लिए जनपद की सीमा गुलौरी नदौली बॉर्डर पर जमा था। कार्यकर्ता जय श्री राम का बार-बार उद्घोष कर रहे थे जैसे ही शौर्य जागरण यात्रा 1:45 पर जनपद की सीमा में प्रवेश की कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया और वहां से यात्रा धीरे-धीरे आगे बढ़ी, शौर्य जागरण यात्रा का लंबा काफिला एक मैरिज हॉल में पहुंचा जहां यात्रा जनसभा के रूप में परिवर्तित हो गई। यात्रा के साथ चल रहे खरवा कुटी के पूज्य महंत भरत दास महाराज ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए संपूर्ण हिंदू समाज के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज आवश्यकता है कि, हिंदू समाज जागरूक होकर अपने हक और अधिकार के लिए खड़ा हो, कुछ शक्तियां साजिश के तहत हिंदुओं के मान सम्मान एवं स्वाभिमान पर कुठाराघात कर रही है जिस सनातन ने संपूर्ण विश्व को वसुधैव कुटुंबकम् का उद्घोष दिया, जिस सनातन ने विश्व बंधुत्व का उद्घोष दिया आज उसी सनातन के प्रति दुर्भावना फैलाई जा रही है इसलिए आवश्यक है की संपूर्ण हिंदू समाज एक होकर राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए इन शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब दे। जनसभा को विश्व हिंदू परिषद गोरक्षप्रांतके मंत्री नागेंद्र बजरंग दल के प्रांत संयोजक पूर्णेन्द्र कुमार शाही, बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक दुर्गेश प्रताप राव, गौ रक्षा के प्रांत प्रमुख अंशुमन राय, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष दीपू सिंह, समेत बड़ी संख्या में लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कथावाचक पं सुरेन्द्र नाथ शर्मा एवं आभार प्रदर्शन डॉ सिद्धार्थ एस आनंद ने किया कार्यक्रम में मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले एवं जेल जाने वाले कारसेवकों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विहिप द्वारा आयोजित समरसता भोज में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां से यात्रा राम-जानकी मंदिर कुंज वन कुटी पहुंची जहां महंत अरुणेश महराज ने वैदिक मंत्रों के साथ यात्रा की आरती उतारी एवं यात्रा में चल रहे संत समाज को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद रहे।