“शाहजहांपुर के जरगवां और भटियां गांव में गंदगी, कीचड़ और जलभराव से ग्रामीण परेशान हैं। स्वास्थ्य विभाग और पंचायत की लापरवाही पर उठ रहे हैं सवाल।”
शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। शाहजहांपुर जिले के जैतीपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत जरगवां और भटियां में इन दिनों गंदगी और जलभराव ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो गई है, जिससे ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पंचायत के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है।
कीचड़ और जलभराव से बढ़ी मुश्किलें
गांव की गलियों में जगह-जगह कीचड़ और गंदा पानी भरा हुआ है। इसकी वजह से न सिर्फ दुर्गंध फैल रही है, बल्कि मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे और बुजुर्ग आए दिन फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे उन्हें चोटें लग रही हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, गांव की नाली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है और गलियों की मरम्मत न होने से पूरा रास्ता दलदल में बदल गया है। इस वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों और बीमार लोगों को अस्पताल तक ले जाना भी मुश्किल हो गया है।
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन और ग्राम पंचायत से शिकायत की, लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। लोगों का आरोप है कि यह स्थिति सरकार की स्वच्छता योजनाओं की नाकामी को दर्शाती है और जिम्मेदार विभागों की घोर लापरवाही पर सवाल खड़े करती है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही नालियों की सफाई और सड़कों की मरम्मत नहीं हुई तो गांव में बीमारियों का प्रकोप फैल सकता है।
इंस्पेक्टर सुमन तिर्की ने खत्म की अपनी जीवन यात्रा, पुलिस विभाग में शोक की लहर…
बिहार चुनाव में बीजेपी का बड़ा दांव: 48 प्रत्याशियों की पहली सूची तय, कई पुराने…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।सदर तहसील क्षेत्र के जंगल कौड़िया विकासखंड की ग्रामसभा मीरपुर में पांच…
शिमला (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आरटीओ शिमला कार्यालय में वाहनों के पंजीकरण में बड़े घोटाले…
खंड शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई — धुरियापार में बिना मान्यता चल रहे स्कूल पर…
पुलिस पर उठे सवाल भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा):भाटपार रानी थाना क्षेत्र में सोमवार देर…