न्यूयार्क (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अमेरिका की राजनीति और अर्थव्यवस्था में बड़ा हलचल मचाते हुए एक अपील कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को झटका दिया है। कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए अधिकांश टैरिफ को गैरकानूनी करार दिया है। हालांकि, अदालत ने 14 अक्टूबर तक इन टैरिफ को लागू रहने की अनुमति दी है, ताकि प्रशासन सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दे सके।
इस फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ा रिएक्शन दिया और साफ कहा कि उनकी टैरिफ नीति अभी भी लागू है। उन्होंने ऐलान किया कि इस मामले को वे सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे।
ट्रंप ने लेबर डे वीकेंड की शुरुआत में दिए अपने बयान में कहा—
“हमें याद रखना चाहिए कि टैरिफ हमारे श्रमिकों की मदद करने और ‘मेड इन अमेरिका’ उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के लिए सबसे बड़ा सहारा हैं। कई सालों तक हमारे नासमझ नेताओं ने टैरिफ को हमारे खिलाफ इस्तेमाल होने दिया, लेकिन अब हालात बदलेंगे। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की मदद से हम टैरिफ का इस्तेमाल अपने देश के हित में करेंगे और अमेरिका को फिर से अमीर, मजबूत और शक्तिशाली बनाएंगे।”
विशेषज्ञों का मानना है कि अपील कोर्ट का यह फैसला ट्रंप की आर्थिक नीतियों पर बड़ा आघात है। खासकर ऐसे समय में जब अमेरिका चुनावी मोड में है और ट्रंप एक बार फिर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं। सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई इस मुद्दे को और भी अहम बना देगी।
रतनपुरा के कतिपय अस्पताल सील मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )l उप जिलाधिकारी सदर, उप…
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा) घाघरा नदी पार करने के लिए पीपा पुल का संचालन 10…
विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति समय से करना सुनिश्चित करे अधिकारी_ सीडीओ गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )l…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )l विरासत गलियारा में बाधक बन रहे दुकान, मकान मालिक बैठक के…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक का उद्घाटन…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के किसानों के लिए खुशखबरी है। कृषि विभाग की ओर…