
मिला नर कंकाल शंकर पाण्डेय के होने की संभावना
भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के बहुचर्चित शंकर पाण्डेय हत्याकांड में एक नया मोड़ आया भागलपुर के बगल में स्थित बलिया गांव के पास रेलवे पुल के चार नंबर खंबे के पास से बोरे में एक नर कंकाल प्राप्त हुआ है । इसको देख लोग अनुमान लगा रहे है कि यह नर कंकाल शंकर पाण्डेय का हो सकता है जब लोगों ने इस नर कंकाल को देखा तो पुलिस को सूचना दी इसके पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नर कंकाल को एकत्र कर देवरिया जांच के लिए भेज दिया है देवरिया से नर कंकाल फोरेंसिक जांच के लिए आगे जाएगा इसके बाद यह पता चल पाएगा कि यह नर कंकाल शंकर पाण्डेय का है या नहीं।
More Stories
आज की सबसे बड़ी चुनौती बढ़ता स्ट्रेस और डिप्रेशन
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!