July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नहर मे युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
रानी की सराय थाना क्षेत्र के सोनवारा मोड़ पर नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान भी हो गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।जानकारी के अनुसार रानी सराय कस्बा निवासी दीपचंद शर्मा उर्फ करिया का पुत्र गुलाब चंद शर्मा उम्र 32 वर्ष, बृहस्पतिवार की शाम से गायब था ।वही शनिवार को सुबह में कस्बे के सोनवारा रोड के पास शारदा सहायक खंड 32 पुलिया के पास उतराया हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसकी पहचान गुलाब शर्मा के रूप में हुई। मृतक के पास 4 वर्ष का एक बेटा भी है पत्नी किसी कार्यवश मुंबई गई है। मृतक कभी चाउमिन की दुकान पर तो कभी लगन में लेबर का काम करता था,भाई महेश शर्मा की बात माने तो बृहस्पतिवार को कस्बा स्थित रानी की पोखरी पर किसी बात को लेकर के एक युवक से झड़प हुई थी, तभी से घर से गायब था काफी खोजबीन के बाद वह नहीं मिला और शनिवार को उसका शव नहर में तैरता हुआ मिला। लोगों में चर्चा है कि मात्र 800 रूपया व मोबाइल के लिए झगड़ा हुआ था। सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा।