
मनकापुर/गोंडा(राष्ट्र की परम्परा)।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र पर विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक किसान गोष्ठी आयोजित की गई। बाबूराम यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छिटई जोत ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर किसानों को वैज्ञानिक संस्तुति के अनुसार खाद एवं रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग की सलाह दी ।
डॉक्टर पी.के. मिश्रा, प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने किसानों को जैव उर्वरकों के प्रयोग की सलाह दी । उन्होंने बताया कि जैव उर्वरकों के प्रयोग से फसलों की उपज बढ़ेगी साथ ही मृदा के स्वास्थ्य मे सुधार होगा ।
डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने किसानों को दलहनी- तिलहनी फसलों में गंधक के प्रयोग की सलाह दी । उन्होंने बताया कि बुवाई से पहले बीज को पीएसबी कल्चर से उपचारित करें । दलहनी फसलों के बीज को राइजोबियम कल्चर से उपचारित कर बुवाई करें । उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी दी ।
डाक्टर मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने कार्बनिक खादों एवं जल विलेय उर्वरकों के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी । डॉ. मनीष कुमार मौर्य फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ने कीटनाशक एवं रोगनाशी रसायनों के प्रयोग के बारे में बताया ।उन्होंने प्रतिबंधित रसायनों के बारे में जानकारी दी ।
डॉक्टर अजय बाबू सिंह मृदा वैज्ञानिक ने मृदा परीक्षण हेतु मृदा नमूना लेने की विधि, ढैंचा की हरी खाद उत्पादन तकनीक एवं प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी । कुलदीप त्रिपाठी विपणन अधिकारी पारादीप फास्फेट लिमिटेड ने कंपनी के उत्पादों जिपमाइट, मंगला गोल्ड आदि के प्रयोग की जानकारी दी तथा उर्वरकों के प्रयोग के बारे में बताया ।
कुलदीप त्रिपाठी ने पारादीप फास्फेट लिमिटेड के मंगला गोल्ड नामक जैव उर्वरक को कृषक प्रश्नोत्तरी में विजेता कृषकों को उपहार स्वरूप प्रदान किया।
इस अवसर पर अरविंद कुमार वर्मा सहायक कृषि विकास अधिकारी रेहरा, प्रगतिशील कृषकों महादेव प्रसाद यादव, आशीष कुमार सिंह, राजेश कुमार वर्मा, डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश पांडेय आदि ने प्रतिभाग कर गोष्ठी को सफल बनायाl
More Stories
आकर्षक ताजियों के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस
इमाम हुसैन किसी मज़हब के नही बल्कि इन्सानियत के रहनुमा हैं- मौलाना हसन रज़ा
दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रवादी चिंतक थे डॉ. मुखर्जी