February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विचार-गोष्ठी


सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर देवरिया के सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जी की जयंती) पर एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
सलेमपुर स्धित लब्धप्रतिष्ठित संस्था सेंट जेवियर्स स्कूल के सभागार में छात्रों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 160 वीं जयंती पर एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया ।12वीं के छात्र आदर्श तिवारी और उसके अन्य सहपाठियों द्वारा नवभारत के अग्रदूत, भारतीय संस्कृति के अधुनातन प्रसारक युवा चेतना के प्रखर पथ-प्रदर्शक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर एक विचार-गोष्ठी आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य वी के शुक्ल के कर-कमलों से माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । तत्पश्चात हिंदी प्रवक्ता गोपाल जी त्रिपाठी, ब्रजेश उपाध्याय व आशुतोष तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई । उक्त विचार गोष्ठी में ब्रजेश उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलकर भारतीय संस्कृति के अनुरूप जीवन सिद्धि प्राप्त करने की बात कही । हिंदी के प्रवक्ता गोपाल जी त्रिपाठी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की अन्यान्य घटनाओं के आलोक में पारस्परिक भाईचारा एवं भाई बहन के आदर्श सम्बंध स्थापित करने, एवं उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करते हुए सामाजिक वातावरण को संस्कारित बनाने की प्ररेणा दी । विचार गोष्ठी की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए छात्र प्रमुख आदर्श तिवारी ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन वृत्त का वर्णन किया ।अंत में राष्ट्रगीत वन्देमातरम सामूहिक गान से सभा का समापन हुआ।उक्त कार्यक्रम में शिक्षक मुकुन्द तिवारी, आशुतोष तिवारी, सहित सैकड़ों छात्रों ने सहभागिता की ।