बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। रुपईडीहा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव ने वन रेंज अधिकारी के दिशा निर्देश एवं उनके कुशल नेतृत्व में पंडित पुरवा पौधा साला पर ग्राम वासियों के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के ग्रामीण ने सहभागिता लिया और इसमें पशु पक्षियों एवं जंगल की रक्षा करने के बारे में बताया गया और वन प्रभाग के अन्तर्गत पंडित पुरवा पौधशाला पर वन विभाग के विभिन्न कार्यों माइक्रोप्लान,अग्रिम मृदा कार्य,नर्सरी कार्य, वृक्षारोपण कार्यों,वन व वन्यजीव की सुरक्षा आदि विषयों पर जन प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों के साथ गोष्ठी और विभिन्न कार्यों का प्रदर्शन किया गया।वहीं वन क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि इस वर्ष रूपईडीहा रेंज में तीन लाख पौधों के उगान का लक्ष्य रखा गया है और जिसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है । इस दौरान डिप्टी रेंजर विनय राणा ने कहा कि धरती को हरी भरी रखने के लिए हम सभी लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना बहुत ही आवश्यक है।इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान माधोपुर निदौना घनश्याम यादव,वन क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर विनय राणा,पूर्व प्रधान राजू,आशा,लाल जी,गोपाल,वन दारोगा अरशद खान,अनंतराम,हरिओम गौतम,वन रक्षक ब्रह्मदेव तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। साथ ही वन व वन्यजीव की सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सम्मानित ग्रामवासी आलू यादव सर्वजीत शंकाएं हजारी रामनाथ तारावती ननका देवी रेखा देवी रेखा देवी किरण देवी धनीराम भूलन माता प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)।क्रिसमस और नववर्ष के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कुशीनगर जनपद…
25 दिसंबर केवल एक तारीख नहीं, बल्कि वह दर्पण है जिसमें सत्ता, साधना, विज्ञान, संस्कृति…
🔯 25 दिसंबर 2025 का आज का राशिफल: मेष से मीन तक भविष्यफल, जानिए करियर-धन-रिलेशनशिप…
जब भगवान बोलते नहीं, तब भी संसार सुनता है।जब वे हस्तक्षेप नहीं करते, तब भी…
छोटे साहबजादों का स्मरण आते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है व सिर…
नवनीत मिश्र भारतीय राजनीति के इतिहास में कुछ ऐसे नेता आए हैं, जिनका व्यक्तित्व और…