संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। संत घासीदास जयंती के उपलक्ष में बाबू जगजीवन राम नेशनल फाउंडेशन, नई दिल्ली, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से एकलव्य एजूकेशनल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट, मगहर द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्व सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ सुमन, नवादा ने कहा कि 18 दिसंबर 1756 को गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में ऊंच-नीच, छुआछूत, झूठ और कपट का बोलबाला था। उनका जन्मस्थान छत्तीसगढ; के रायपुर जिले में गिरौद नामक ग्राम में बताया जाता है। पिता मंहगू दास तथा माता अमरौतिन के घर जन्मे गुरु घासीदास ने समाज को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी। उनकी सत्य के प्रति अटूट आस्था थी। उसी कारण उन्होंने बचपन में कई चमत्कार दिखाए, जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा।घासीदास ने जहां समाज में एकता बढाने का कार्य किया, वहीं भाईचारे और समरसता का संदेश भी दिया। उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा करने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है।
विशिष्ठ अतिथि डा.सुधांशु मिश्रा ने कहा कि अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग उन्होंने मानवता के सेवा कार्य के लिए किया। उनके इस व्यवहार और प्रभाव के चलते लाखों लोग उनके अनुयायी बन गए और इस तरह छत्तीसगढ़ में ‘सतनाम पंथ’ की स्थापना हुई। समाज के लोगों को उनके द्वारा दिया गया प्रेम, मानवता का संदेश और उनकी शिक्षा आज भी प्रासंगिक है। उनके भक्त मानते हैं कि गुरु घासीदास द्वारा बताया गया रास्ता अपना कर ही अपने जीवन तथा परिवार की उन्नति हो सकती है।
कार्यक्रम आयोजक गौरव कुमार निषाद ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि गुरु घासीदास के मुख्य रचनाओं में उनके सातवचन सतनाम पंथ के ‘सप्त सिद्घांत’ के रूप में प्रतिष्ठित हैं। कार्यक्रम का संचालन अत्रेश श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासद आतिफ ओवैद, कुमार प्रिय रंजन, बबलू कुमार और कई विद्यायल के अध्यापक व छात्र-छात्राएनी उपस्थित रहीं।
पुरस्कृत प्रतिभागी निबंध प्रतियोगिता में नादिया बानो प्रथम, आंचल गुप्ता द्वितीय व श्रीनिवास पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में श्रीनिवासन पाण्डेय प्रथम, नादिया बानो द्वितीय और आँचल गुप्ता तृतीय और ग्रुप डांस में अंशु- आंचल प्रथम, शिवानी कुमारी-अनन्या कुमारी द्वितीय व विशवा- अनन्या तृतीय और नुक्कड़ नाटक में आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेवाश्रम आइडिल पब्लिक स्कूल, माऊण्ट वैली अकाडमी मगहर के बच्चे अव्वल रहे।
22 दिसंबर : इतिहास के पन्नों में दर्ज बदलाव, संघर्ष और सृजन की अमिट गाथा…
22 दिसंबर के महान जन्मे हुए सितारे इतिहास के पन्नों में कुछ तिथियाँ ऐसी होती…
22 दिसंबर : जब तीन युगपुरुषों की स्मृतियाँ इतिहास में अमर हो गईं भारत का…
पंचांग 22 दिसंबर 2025 | आज का सम्पूर्ण हिंदी पंचांग, शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल व यात्रा…
रायबरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। हिंदी के युग प्रवर्तक और राष्ट्रभाषा हिंदी को नई दिशा…
अंक राशिफल 21 दिसंबर 2025: आज किस मूलांक की चमकेगी किस्मत? जानें करियर, धन, शिक्षा,…