
दर्पण का काम ही है सबको सबकी
सूरत दिखाना चाहे अच्छी हो या नहीं,
कितना निरपेक्ष है दर्पण का सिद्धांत,
कितना लाजवाब दर्पण का किरदार।
दर्पण स्वागत तो सभी का करता है,
परंतु किसी का संचित नहीं करता है,
टूटकर बिखर भी जाये तो भी जितने
चेहरे सामने, सबकी सूरत दिखाता है।
जिस तरह से वृक्षों पर फल आने
से वे झुकते हैं यानी विनम्र बनते हैं,
पानी से भरे बादल आकाश से नीचे
ही आते हैं, अच्छे लोग ऐसे होते हैं।
वह समृद्धि से घमण्डी नहीं बनते हैं,
आत्मविश्वास व परोपकारी का रूप
धारण करके संसार का भला करते हैं,
सदाचारियों के स्वभाव ऐसे होते हैं।
आत्मविश्वास जीवन का सबसे
सुदृढ़ व खूबसूरत गुण होता है,
जो सुबह से लेकर पूरे दिन तक
जीवन खूबसूरत बनाये रखता है।
इसी आत्मविश्वास से चाणक्य ने
स्वयं राजा न बन श्री चंद्रगुप्तमौर्य
को मगध का सम्राट बनाया था,
व राजकाज का संचालन कराया था।
क्योंकि एक राजा सामाजिक व
पारिवारिक जीवन वाला सम्पन्न,
योग्य व समृद्धिशाली व्यक्ति हो,
जिसे सबके दुःख सुख का ज्ञान हो।
ऐसा ही व्यक्ति प्रजा के साथ उचित व
सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार कर सकता है,
सन्यासी जीवन व्यतीत करने वाला
सांसारिकता तो समझ नहीं सकता है।
जिस राजा की पत्नी, संतान न हों,
भाई, बहन, परिवार के सदस्य न हों,
आदित्य परिवार व राज्य की प्रजा
का दुःख दर्द कैसे समझ सकता है।
•कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
लखनऊ
More Stories
तहसील दिवस को अवकाश रहने से सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी जा रही है जनता की फरियाद
ट्रेक्टर पलटा ड्राइवर गंभीर
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत