कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा,, सी ओ पुवायां
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को सीओ के नेतृत्व में व थाना अध्यक्ष की उपस्थिति में पुलिस फोर्स ने मुखबिर की सूचना पर शाहजहांपुर खुटार, मैनिया के जंगलो में कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ सघन जांच की, सीओ पुवायां ने कहा कि शराब माफिया किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएगे। पुलिस लगातार अवैध शराब बनाने व अवैध लकड़ी का कारोबार करने वालों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। अगर कोई अवैध कार्य करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। खुटार शाहजहांपुर मैनिया के जंगल में पुलिस को देखकर, जंगल मे लकड़ी बीन रहे लोग पेड़ों पर चढ़ कर छिपने लगें, फिर भी पुलिस की पैनी नजर से बच नही सके। पुलिस ने सभी को हिदायत दे कर छोड़ दिया। मामला थाना क्षेत्र खुटार के मैनियां के जंगल का हैं।सीओ पुवायां के नेतृत्व में खुटार पुलिस ने अवैध शराब व जंगल से अवैध लकड़ी कटान रोकने के लिए अभियान चलाया गया, और खुटार पुलिस के द्वारा आए दिन अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने से, शराब माफियाओं के हौसले पस्त हो चुके हैं। बुधवार को सीओ पुवायां पंकज कुमार पंत के नेतृत्व में, थानाध्यक्ष ओम प्रकाश भारी पुलिस फोर्स को लेकर कच्ची का गढ़ कहे जाने वाले मैनिया, टोडरपुर, झुकना नदी जंगल में अवैध कच्ची शराब को लेकर सघन जांच की गयी। किन्तु पुलिस टीम के हत्थे कोई भी शराब माफिया नहीं चढ़ सका, जबकि जंगल में कुछ लकड़ी बीनने वाले मिले जिन्हें थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने हिदायत देकर मौके पर ही छोड़ दिया। टीम में एसआई अनन्त अमौरिया, राजेश कुमार, अविनाश मिश्रा, यशवीर सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
More Stories
जनपद के सभी थानों के हिस्ट्रीशिटरों की कराई गई परेड, सभी को दी गई कड़ी हिदायत ।
सैनिकों के गांव पठानपट्टी के युवाओं ने उच्च शिक्षा आईआईटी व फिल्म जगत में बनाई गांव की पहचान संवारते भविष्य
धारदार हथियार से वार कर नदी के किनारे फेंका गया युवक, मौत