बच्ची का चेहरा सामान्य देख बदल गई जिंदगी

विकृतियों से जूझ रहे बच्चों के लिए वरदान सिद्ध हो रही आरबीएसके टीम



देवरिया, 15 दिसंबर 2021(राष्ट्र की परम्परा)..
जिले के बैतालपुर ब्लाक की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम ने ब्लाक के दो वर्षीय बच्ची के कटे होठ की नि:शुल्क सर्जरी कराई। टीम के प्रयासों से बच्ची के होठों पर मुस्कान लौटी है। बच्ची का जन्म से ऊपरी होंठ कटा था। इस तरह जन्मजात कटे-फटे होठों और अन्य विकृतियों से जूझ रहे बच्चों के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) वरदान सिद्ध हो रहा है। जिले में इस योजना के तहत कई बच्चों की न केवल विकृति दूर हुई है बल्कि आत्मविश्वास बढ़ने से उनमें अच्छे भविष्य की आशा जगी है।
रुद्रपुर निवासी मुकेश शर्मा की दो वर्षीय बच्ची वैष्णवी जन्मजात विकृत (कटे-फटे होंठ एवं तालू) थी। मुकेश कहते हैं कि इस सर्जरी के बाद अपने बच्ची का चेहरा सामान्य देखकर अब उनकी जिंदगी ही बदल गई है। पहले बच्ची के चेहरे की विकृति और उस पर लोगों के ताने और ऑपरेशन के लिए पैसे का न होना बेहद दुःखद था। मुकेश बताते है कि वह वैष्णवी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए। अस्पताल पर मौजूद आरबीएसके टीम की चिकित्सक अमृता गुप्ता ने बच्ची के नि:शुल्क ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। डॉ. अमृता और आरबीएसके टीम के चिकित्सक डॉ. जेपी सिंह, फार्मासिस्ट अजीत प्रताप सिंह और एएनएम अलका यादव ने बच्ची की स्क्रीनिंग किया। आरबीएसके टीम के चिकित्सकों द्वारा वैष्णवी के कटे होंठ की सर्जरी के लिए 9 दिसंबर को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां जाँच के बाद उसी दिन वैष्णवी के होंठ का सफल आपरेशन स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट से कराया गया। अस्पताल से दूसरे दिन बच्ची को छुट्टी दे दी गई। आरबीएसके टीम की मदद से वैष्णवी की मुस्कुराहट वापस आने से माता पिता काफी खुश हैं।

बच्चों की करते रहें जाँच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आलोक पांडेय ने बताया कि सही समय पर सही इलाज मिले तो बहुत हद तक बच्चा ठीक हो जाता है। अप्रैल 2020 से नवम्बर 2021 पांच बच्चों के कटे होंठ की सर्जरी कराई गई है। सभी माता-पिता को बच्चे के पैदा होने के बाद उसके विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्क्रीनिग करवाते रहना चाहिए।

संवादाता देवरिया..

Editor CP pandey

Recent Posts

जागरूकता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन, सम्मेलन को लेकर लोगों से जुड़ने की पहल

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)आगामी हिंदू सम्मेलन के निमित्त जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक जागरूकता मोटरसाइकिल…

5 seconds ago

फायरिंग के बाद पुलिस का जवाबी एक्शन, एक आरोपी घायल

देवरिया में गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में एक तस्कर घायल,…

38 minutes ago

अपराध बेलगाम: मुख्य मार्गों पर खुलेआम हथियार

देवरिया में खुलेआम पिस्टल लेकर घूमना: क्या पुलिस का खौफ खत्म हो गया है? देवरिया…

53 minutes ago

“कंधों पर बोझ या हाथों में किताब? बाल श्रम बनाम शिक्षा—क्यों काग़ज़ों तक सिमट गया कानून”

सोमनाथ मिश्रा की कलम से (राष्ट्र की परम्परा)। कानून सख़्त हैं, योजनाएं मौजूद हैं—फिर भी…

2 hours ago

ठंड और कोहरे के मौसम मे संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रबंधक का औचक निरिक्षण

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)ठण्ड और कोहरे के मौसम में संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 21…

2 hours ago

नए साल 2026 के पहले दिन महिलाएं जरूर करें ये 3 काम, सालभर मां लक्ष्मी रहेंगी कृपा बनाए

नए साल की शुरुआत अगर शुभ कार्यों और पूजा-पाठ से की जाए तो पूरे वर्ष…

2 hours ago