जी.एम.एकेडमी के स्वतंत्रता सप्ताह समारोह का दूसरे दिन रहा बहुत ही प्रशंसनीय
छात्र न बनें गूगल एवं मोबाइल फोन के गुलाम: डॉ. श्री प्रकाश मिश्र
ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी सच्ची देशभक्ति: मोहन द्विवेदी
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) । नगर के जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता सप्ताह समारोह के दूसरे दिन का भी कार्यक्रम बहुत सी सुंदर एवं प्रशंसनीय रहा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती एवं राष्ट्र के महापुरुषों की प्रतिमा के समक्ष विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ श्री प्रकाश मिश्र एवं प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि से हुआ।
तत्पश्चात नौवीं से बारहवीं के छात्र छात्राओं ने विविध प्रदर्शनों यथा भाषण, गीत, एकल व समूह नृत्य आदि के द्वारा सबको भावविभोर कर दिया। इसी क्रम में ग्यारहवीं की आंचल उपाध्याय,अपर्णा शुक्ला,जोया अख्तर, दिव्या यादव, आशिया खातून, अनन्या, बारहवीं की सिंधु, नौवीं की अनन्या दीक्षित, स्वरित, सामर्थ्य,अंशिका दुबे,अमृता गुप्ता, दसवीं के अरिदमन,रिया जान्हवी, यशस्वी, ओंकार आदि के भाषणों पर खूब तालियां बजीं तो मेधा और जया के एकल नृत्य तथा सौम्या, सृष्टि उपाध्याय, मान्यता, चेतना, काव्या, श्रद्धा, दिव्य श्री, आयुषि,अपर्णा, सृष्टि बरनवाल, सृष्टि यादव, दृष्टि, नाजिया के समूह नृत्य ने सबको देशप्रेम के आनन्द में आनन्दित कर दिया।
चेयरपर्सन डॉ श्री प्रकाश मिश्र ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए उन्हें गूगल एवं मोबाइल फोन का गुलाम नहीं बनना चाहिए।
प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने कहा कि असंख्य बलिदानों के बाद मिली इस आजादी पर हमें सपथ लेनी चाहिए कि हम सभी अपना कार्य ईमानदारी से करें क्योंकि ईमानदारी से किया गया कार्य भी सच्ची देशभक्ति का अनोखा उदाहरण है।
विद्यालय के बस चालक बेंचू यादव ने मां-पुत्र पर बड़ी ही मर्मस्पर्शी गीत प्रस्तुत किया। आज के कार्यक्रम का संचालन आशुतोष तिवारी एवं सुनील गुप्ता ने किया। इस मौके पर नौवीं से बारहवीं के सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
भुवनेश्वर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1,396 करोड़ रुपये की कथित बैंक…
चंडीगढ़ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पंजाब में रविवार को बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो…
कानपुर देहात (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के अकबरपुर क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक हादसा…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात पुलिस महकमे में बड़ा…