December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसडीएम कल्पना जायसवाल ने विद्यालय की जांच कर दिए निर्देश

राजापाकड़/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा )11 अक्टूबर…

मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया हैं। टीम में एसडीएम को अध्यक्ष नामित किया गया हैं। जांच में एसडीएम को फाजिलनगर ब्लाक के पांच विद्यालय मिला है। जिसका हर महीने एमडीएम की व्यवस्था, पठन – पाठन की व्यवस्था को देखना हैं। क्षेत्र के गांव धौरहरा में सोमवार को दोपहर बाद पहुचीं कसया एसडीएम कल्पना जायसवाल आदर्श प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में उपस्थित पंजिका की जांच की उसके बाद एमडीएम की गुणवत्ता की जांच की।

👉एमडीएम की जांच हेतु टास्क फोर्स गठित

एमडीएम को मीनू के अतिरिक्त पोषक तत्व बच्चो को देने और फल वितरण का व्यवस्था करने को कही। प्रधानाध्यापिका अंकिता यादव को बच्चों की पढ़ाई को सुदृढ बनाने का निर्देश दिया। छात्र- छात्राओ के साथ फोटो भी खिचवाई। लर्निंग कक्ष का निर्माण कराने प्रधानप्रतिनिधि को भी कहा। इस दौरान फाजिलनगर के खण्ड शिक्षा अधिकारी डीएन चंद, सहायक अध्यापक प्रदीप सोनकर, शिक्षा मित्र पूनम यादव, अंजना श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सोनी गुप्ता, शोभा सिंह, ग्राम प्रधानप्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह, लेखपाल जाकिर हुसैन, ब्रजेश गोंड़, अनिल गुप्ता आदि गांव के लोग मौजूद रहे।

सँवाददाता कुशीनगर…