उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में छुट्टा पशुओं के बनाये गये गौशाला का औचक निरीक्षण एस डी एम उतरौला सन्तोष कुमार ओझा ने किया। 6 माह से झोपड़ी में संचालित गौशाला,विद्युत कनेक्शन,पीने के पानी,चाहर दीवारी निर्माण व हरे चारे की व्यवस्था की कमी पायी गयी।उपजिलाधिकारी ने गौशाला में कमी को पूरा करने के लिये खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
विकास खण्ड श्रीदतगंज में छुट्टा पशुओं के लिये बनाये गए
निरंजन पर ,मस्ती जोत, चमरुपुर व शिवपुर महन्त के गौशालाओं का औचक निरीक्षण उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार ओझा ने किया।मस्तीजोत में गोवंशो के लिये पानी पीने के लिये अलग से कोई नाद नही मिली, बिजली का कनेक्शन भी नही पाया व सोलर का व्यवस्था नही है।निरीक्षण में 38 गोवंश पाए गायडीह गौशाला में पानी व विद्युत व्यवस्था नही पायी गया।निरंजनपुर में हरे चारे के लिये चारागाह की भूमि उपजाऊ नही होने के कारण हरा चारा नही उपलब्ध मिला। शिवपुर महन्त में गौशाला6 माह से नाद व झोपड़ी में संचालित मिला व नाद एवम जगह भी पर्याप्त नही मिला।गौशाला के लिये चिन्ह्ति चारागाह की भूमि में 6 माह पानी भरा रहता है।गौशाला में भूसा,चारे सहित पशुओ की ईयर टैकिंग मिली,गौशाला पर तैनात केयर टेकर निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के थाना कोपागंज क्षेत्र के मोहल्ला वाजिदपुरा में दहेज उत्पीड़न…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के कोपागंज क्षेत्र स्थित समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय पर…
उत्तर प्रदेश दिवस पर 24 से 26 जनवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम, विकास योजनाओं की…
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। आगामी 17 जनवरी को कबीर परिनिर्वाण स्थल, मगहर स्थित ऑडिटोरियम…
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की स्मृति में परिवहन मंत्री की अनुशंसा…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)आम नागरिकों को न्यायिक प्रक्रिया से सीधे जोड़ने की दिशा में एक…