July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रीय मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम का हिस्सा बना सशस्त्र सीमा बल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा राष्ट्रीय मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम की अगुवाई में 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच के कमान्डेंट गंगा सिंह उदावत के निर्देशन में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा समस्त सीमा चौकियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।
मुख्य रूप से इमिग्रेसन चेक पोस्ट रुपैडिहा में वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर इमिग्रेसन चेक पोस्ट रुपैडिहा के चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्या श्रीराम जानकी इंटर कॉलेज रुपैडिहा के प्रधानाचार्य डा० हरीश चन्द्र , लॉर्ड बुद्धा इंटर कॉलेज रुपैडिहा के प्रधानाचार्य तथा जिला पंचायत सदस्य संदीप जैसवाल व अन्य स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे। सीमांत मुख्यालय लखनऊ के द्वारा 2200 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य दिया गया था जिस लक्ष्य को सफलता पूर्वक हासिल करते हुए वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उप कमान्डेंट पार्थ सारथी रॉय अधिकारी कार्मिक तथा उनके परिजनों , अन्य बल कार्मिकों व उनके परिजनों तथा स्कूली बच्चों के साथ मिल कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया, तथा इस अवसर पर स्कूल व कॉलेज के छात्रों को वृक्षारोपण के महत्व और पर्यावरण को साफ रखने के बारे में संक्षिप्त ज्ञान दिया गया।
आसपास के सभी लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया । कमान्डेंट गंगा सिंह उदावत द्वारा सीमावर्ती जनता को वृक्षारोपण का सन्देश देते हुए यह बताया गया की पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता इन दिनों बहुत अधिक हो गई है। वृक्षारोपण से तात्पर्य वृक्षों के विकास के लिए पौधों को लगाना और हरियाली को फैलाना है। वृक्ष जीवन-प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है। अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छा जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन देने और कार्बन डाइऑक्साइड को लेने के अलावा वृक्ष पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे।
प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक वृक्ष लगाना है । पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं।
ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं इसके अलावा पेड़ पक्षियों के साथ-साथ कई जानवरों के लिए भी एक आवास के रूप में सहायता करते हैं। पेड़ पौधे पर्यावरण में जैव विविधता को बनाए रखने व पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।