
कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
संस्कार भारती उत्तर प्रदेश द्वारा कस्बा के शिव पैलेश दोस्तपुरा में आयोजित तीस दिवसीय कार्यशाला का, रविवार की सुबह काशी प्रान्त के संगठन मंत्री दीपक शर्मा ने जनपद भ्रमण के दौरान निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यशाला में हुनर सीख रहे प्रतिभागियों से वार्ता करते हुए कहा कि संस्कार भारती का मुख्य उद्देश्य ऐसे कार्यशालाओं का आयोजन, गाँवो की प्रतिभाओ को निखारना है जिससे वे आगे बढ़ कर देश का नाम ऊंचा कर सके। बताते चले की गर्मी की छुट्टियों के दौरान छात्र छात्राओं को इस कार्यशाला में चित्रकला, टेक्सटाइल्स, डिजाइन ,मूर्तिकला और फोटोग्रफिक्स आदि कलाओ का प्रशिंक्षण बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों व अन्य कालेज के अध्यापको द्वारा दिया जा रहा है।कार्यशाला में चित्रकला के लिए श्वेता मौर्या, सीमा गुप्ता ,टेक्सटाइल्स डिजाइन के लिए श्वेता मौर्या ,मूर्तिकला के लिए योगेंद्र मौर्या ,संजय लाल मौर्या व रिद्धि पाण्डेय संगीत का प्रशिक्षण दे रहे है।यह प्रशिंक्षण निरंतर तीस दिनों तक चलेगा।निरीक्षण के दौरान दीपक शर्मा ने बच्चो की बनाई पेंटिंग को देखकर उनके कला की सराहना किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रमणि पाण्डेय, जिला संरक्षक अनिल मौर्या ,प्रान्त कोषाध्यक्ष नन्द किशोर ,सुदामा वर्मा, पवन कुमार गुप्ता, नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ,सिद्धार्थ मौर्या के अलावा अनेको कला प्रेमी छात्र उपस्थित रहे।
More Stories
संयुक्त जिला चिकित्सालय में धूमधाम से मनाया गया “कन्या जन्मोत्सव”
09 जुलाई को होगा वृक्षारोपण महा अभियान, तैनात हुए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट
देवरिया पुलिस का सघन बैंक चेकिंग अभियान, नागरिकों में बढ़ा सुरक्षा का विश्वास