July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जातिवाद की राजनीति में न उलझें सनातनी: अनुपम मिश्रा


लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा) समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री सहित अन्य सनातन धर्मगुरुओं पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने इसे मुस्लिम तुष्टिकरण और हिंदुओं में जातिवाद को बढ़ावा देने की साजिश करार दिया है।

अनुपम मिश्रा ने कहा कि जातिवादी राजनीति का सपना देखने वाले कुछ लोग सनातन धर्म को तोड़ने की मुहिम में लगे हैं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग सत्ता की लालसा में अंधे हो चुके हैं, वे अब धर्मगुरुओं के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सनातनी हिंदू समाज को चाहिए कि वह ऐसे बयानों से विचलित न हो और एकजुट होकर अपनी संस्कृति व परंपराओं की रक्षा करे।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे ऐसी जातिवादी राजनीति करने वालों का लोकतांत्रिक और वैचारिक बहिष्कार करें।
प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार सिंह ने भी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सरकार सभी वर्गों को समान रूप से सुविधाएं दे रही है, फिर भी कुछ लोग सिर्फ सत्ता की राजनीति के लिए समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायियों को सतर्क और संगठित रहने की आवश्यकता है।

हिन्दू महासभा नेताओं ने चेताया कि यदि धर्म और आस्था पर हमले जारी रहे, तो राष्ट्रभक्त जन चुप नहीं बैठेंगे।

You may have missed