बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के पयागपुर सन्त शिरोमणि गया प्रसाद गुरुकुल का उद्घाटन एवं पत्थर का अनावरण 1008 सन्त राजकुमार दास एवं विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के द्वारा किया गया।यह हसुआ पारा गाँव का सौभाग्य है कि सुप्तावस्था हो चुके गुरुकुल को संजीवनी प्रदान करने के लिए गया प्रसाद गुरुकुल की स्थापना मलूक पीठाधीश्वर निर्मल दास के द्वारा किया जा रहा है।जिससे इस गुरुकुल के माध्यम से गरीब बच्चों को संस्कार युक्त धार्मिक शिक्षा प्रदान किया जाएगा तथा साथ ही साथ गौशाला एवं हनुमानगढ़ी की भी स्थापना की गई।गुरुकुल में अध्ययन करने वाले बच्चे विद्या अध्ययन करने के साथ ही साथ गौ की सेवा तथा हनुमान जी का पूजन अर्चन भी करेंगे।अवध धाम से पधारे मुख्य अतिथि 1008 सन्त राज कुमार दास ने अपने संबोधन में कहा कि गुरुकुल शिक्षा कभी मृतप्राय नहीं हो सकती क्योंकि सनातन धर्म अजर और अमर है आज के जमाने में कोई भी पिता अपने बच्चे को कभी साधु बनने के लिए नहीं भेजता है क्योंकि सनातन धर्म की विविधता में कोई रूचि नहीं ले रहा।पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने समाज में मजबूत एवं आदर्श की भावना पैदा करने के लिए काम कर रहे हैं जो हमारे सनातन धर्म एवं संस्कृति को चोट पहुंचाई गई है उसी को वापस करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्य कर रही है कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए विधायक पयागपुर ने कहा कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया कि भगवान राम कल्पनिक है और श्रीराम सेतु का निर्माण हुआ ही नहीं था।इतना बड़ा राजनीतिक दल और उस समय का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करना देश के लोगों को गुमराह करने का काम हो रहा था।इस अवसर पर सन्त निर्मल दास,राम कुबेर तिवारी,सफीर अहमद सिद्दीकी प्रधान प्रतिनिधि हसुवापारा,राम छबीले तिवारी,कैलाश नाथ शुक्ला,कैलाश नाथ तिवारी,राधेश्याम पांडेय, तालुकदार पांडेय,प्रधान प्रतिनिधि वैनी विमलेश त्रिपाठी,बलिराम पांडेय,ग्राम पंचायत सचिव जय प्रकाश सिंह,थाना प्रभारी पयागपुर राजकुमार पांडेय,श्रीनाथ शुक्ला वरिष्ठ कांस्टेबल,अमित सिंह आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पुलिस ने 7 ट्रैक्टरों को किया बरामद बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) । जनपद बहराइच के थाना…
पिथौरागढ़,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट पर…
श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई आयोजित बहराइच (राष्ट्र की…
एसटीएफ और कैसरगंज की पुलिस का सराहनीय कार्यवाही बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। कैसरगंज थाना क्षेत्र…
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।सलेमपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवकों ने ट्रेन से उतर रहे…
अब गरीब परिवार भी निश्चिंत होकर करेंगे आयोजन संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के…