
राष्ट्रीय सहारा ब्यूरो कार्यालय पर पत्रकारों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय सहारा परिवार के संस्थापक, प्रणेता, चेयरमैन सहारा श्री सुब्रत राय के निधन पर ब्यूरो कार्यालय सलेमपुर में कार्यक्रम आयोजित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्बोधित करते हुए ब्यूरो प्रभारी के पी गुप्त ने कहा कि सहारा श्री का पूरा जीवन समाज को था समर्पित, इन्होंने देश मे करोड़ो लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया।इनकी कमी समाज को सदैव खलेगी। कांग्रेस जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि देश मे जब जब दैवीय आपदा आया तो सहारा श्री आगे बढ़ कर प्रभावित लोगों की मदद की। ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन सलेमपुर तहसील के अध्यक्ष श्यामनारायण मिश्र ने कहा कि सुब्रत राय जी वास्तव में समाज सेवी थे,उनका सम्पूर्ण जीवन देश व समाज के विकास के लिए समर्पित था। वरिष्ठ पत्रकार वी वी तिवारी ने कहा कि इनके निधन से समाज की अपूरणीय क्षति हुई है।ऐसे महापुरुष समाज मे कम ही पैदा हुए हैं। ग्रापए के तहसील मंत्री रामू यादव ने कहा कि सुब्रत राय जी ने देश के अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया।विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कांग्रेस नेता संजय गुप्त, दिनेश कसेरा, राकेश यादव,रामनाथ विद्रोही,संजीव कुमार, प्रमोद विश्वकर्मा, चंद्रकांत तिवारी, प्रमोद पटेल,आफताब अहमद,आनंद उपाध्याय,नसीम अहमद आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
More Stories
नहर कटने से बर्बाद हुई सैकड़ों बीघा फसल, किसानों में आक्रोश
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग