
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड सलेमपुर के डुमवलिया ग्राम सभा में वित्त पोषित आरसीसी सड़क का उद्घाटन करते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बन रही सड़कों ने राज्य के विकास को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कह चुके हैं कि सड़कें किसी भी प्रदेश की रीढ़ होती हैं। अच्छी सड़कों से न केवल यातायात सुगम होता है बल्कि आर्थिक तरक्की भी सुनिश्चित होती है।” राज्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 2000 करोड़ रुपये की लागत से 28,830 चौराहों के कायाकल्प की योजना बनाई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार इस विस्तृत योजना में दो लेन से कम चौड़ाई वाली सड़कों को चौड़ा करने, पैदल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और यातायात को सुगम बनाने के प्रयास शामिल हैं। पूर्वांचल की प्रगति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सोच है कि सभी जिलों को विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि भागलपुर से पिंडी, सोहनाग मोड़ से बरठा, लार से खरवनिया, नवलपुर से लार, महदहा से मुजरी, सलेमपुर से चेरो आदि कई सड़कों का निर्माण उनके कार्यकाल में हुआ है। जो मार्ग अभी शेष हैं, उन पर भी काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह, अशोक सिंह, त्रिपुनायक विश्वकर्मा, जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल, मंडल अध्यक्ष पुनीत यादव, धनंजय चतुर्वेदी, राजीव मिश्रा, विनय तिवारी, नागेंद्र गुप्ता, अनूप मिश्रा, दीपू तिवारी, शशांक तिवारी, अमित यादव, अनूप उपाध्याय, राममनोहर शर्मा, अंकित तिवारी, अन्नू सिंह, शिवाकांत तिवारी, अभय तिवारी, राणा सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल
आईटीआई प्रवेश 2025 : अचयनित सूची जारी, 22 अगस्त तक करें आवेदन पत्र जमा