
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के थाना रुपईडीहा सदर बाजार का निवासी किराना व्यापारी की नेपालगंज के गणेशमान चौक के समीप मोटरसाइकिल से दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार रुपईडीहा निवासी किराना ब्यापारी मोहम्मद यासीन बीती रात नेपालगंज से रुपईडीहा आ रहे थे, तभी गणेशमान चौक के पास डिवाइडर से टकरा जाने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे यासीन का हेलमेट खुलकर सड़क पर जा गिरा और डिवाइडर से टकराने से उनके सर में गंभीर चोट आ गई। जिससे काफी रक्त बह गया। देर रात नेपाल पुलिस के जवानों ने यासीन को मेडिकल कॉलेज नेपालगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर से पूरे रुपईडीहा में शोक की लहर दौड़ गई। मोहम्मद यासीन स्टेशन रोड पर किराने का कारोबार करते थे। देर शाम स्थानीय कब्रिस्तान में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से यासीन को सुपुर्द ए खाक कर दिया। यासीन अपने परिवार में दो लड़की व एक लड़का जो सब अभी नाबालिग है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस