July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l विकास क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप इंटर कालेज कुर्मी पट्टी परिसर में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम महाअभियान कार्यक्रम के तहत सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने संघ के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया ।इस दौरान ४परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।
सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने कहा कि पौधारोपण कर ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है।पर्यावरण असंतुलित होने के कारण ही वर्षा कम होती है।पर्यावरण की रक्षा करना सबका दायित्व है।उन्होंने कहा कि सभी लोगों जागरूक होकर अपने घर के आसपास,विद्यालय, महाविद्यालय परिसर में एवं खेतों में पौधारोपण करना चाहिए।
इस मौके पर जिला प्रचारक आकाश जी,सुरजीत सह प्रान्त प्रचारक गोरक्ष प्रान्त, मिठाईलाल खण्ड संघचालक,पंकज खण्ड कार्यवाह, मनोज सह खण्ड कार्यवाह,पिंटू सेवा प्रमुख, भावेश सह संपर्क प्रमुख,राजेश व्यवस्था प्रमुख,पंकज जयसवाल,अवनीश तिवारी,हरीश शाही,सभासद सुशील पांडेय,जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह,ग्राम प्रधान अजीत सिंह,हरेंद्र सिंह,विजय दास जी,विजय कुशवाहा आदि मौजूद रहे।