
पंचकूला/नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों के बीच उनके बहनोई और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। हरियाणा के पंचकूला स्थित गुरुद्वारा नाडा साहिब में मत्था टेकने और लंगर सेवा करने पहुंचे वाड्रा ने कहा कि लोगों को राहुल और प्रियंका गांधी द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत को समझना चाहिए, वरना देश में भाजपा गलत तरीकों से चुनाव जीतती रहेगी और जनता को बांटने की राजनीति जारी रखेगी।
राहुल-प्रियंका की मेहनत का सम्मान करें
पत्रकारों से बातचीत में वाड्रा ने कहा, “राहुल और प्रियंका कड़ी मेहनत कर रहे हैं। देश के नागरिकों को जागरूक होना चाहिए और उनकी मेहनत को पहचानना चाहिए। उन्होंने इसका सबूत भी दे दिया है। सब कुछ सामने है। अगर हम अभी नहीं जागे, तो यह सरकार गलत तरीके से चुनाव जीतती रहेगी, चलती रहेगी और लोगों में विभाजन कर उन्हें और मुश्किल में डालेगी।”
हरियाणा भूमि सौदे मामले में सफाई
हरियाणा भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में पूछे गए सवाल पर वाड्रा ने खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा, “मैं 24 बार ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) गया हूँ। उनके सभी सवालों के जवाब दिए हैं। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वे मुझे कोई सबूत क्यों नहीं दिखाते? यह मामला 20 साल पुराना है और उनके पास शुरू से ही सारी जानकारी है। मुझे और कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है। मैं देश में हूँ और जब भी वे बुलाएँगे, पहुँच जाऊँगा।”
शांति और भाईचारे की अपील
गुरुद्वारा नाडा साहिब में वाड्रा ने मत्था टेका, लंगर हॉल में सेवा की और प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि देश में शांति और आपसी भाईचारा बना रहना चाहिए।
वाड्रा के बयान ऐसे समय में आए हैं जब राहुल गांधी ने हाल ही में चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए थे, जिस पर भाजपा के कई नेताओं ने पलटवार किया है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश