बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा) जनपद अयोध्या जाने वाले लोगो के लिए सासन द्वारा के आगामी चैत्र रामनवमी मेला के दृष्टिगत दिनांक 14.04.2024 को समय दोपहर 2:00 बजे से दिनांक 19.04.2024 को समय रात्रि 12:00 बजे तक रूट डायवर्जन किया गया है
जनपद बाराबंकी में सफदरगंज चौराहा से बद्दोसराय मार्ग में चंदवारा मोड़ के समीप मार्ग में स्थित पुलिया टूट गयी है, जो निर्माणाधीन है, जिससे इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आवगमन पूर्णतया बन्द है, जिसके दृष्टिगत जनपद गोरखपुर, संतकबीर नगर, बांसी, मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर से आने वाले वाहन जरवल रोड तिराहा से वापस आकर बहराइच की ओर जाकर टिकोरा मोड़ से चहलारी घाट रोड से होते हुये सिधौली सीतापुर- लखनऊ मार्ग एवं बहराइच गोंण्डा व श्रावस्ती से आने वाले वाहन टिकोरा मोड़ से चहलारी घाट रोड होते हुये सिधौली सीतापुर लखनऊ मार्ग से गन्तव्य को जा सकेगे।
गोरखपुर, संतकबीरनगर से आने वाले वाहनों को मेंहदावल, बांसी, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा से आने वाले वाहन जरवल रोड तिराहा से वापस आकर बहराइच की ओर जाकर टिकोरा मोड़ से चहलरीघाट रोड होते हुये सिधौली, सीतापुर-लखनऊ मार्ग में डायवर्जन किये जाने की आवश्यकता है। जनपद कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्ट किया गया हैं।
बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलरीघाट रोड होते हुये सिधौली सीतापुर-लखनऊ मार्ग डायवर्ट किया गया है।
लखनऊ से बाराबंकी की ओर से आने वाले हल्के वाहनों को रामनगर, बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नलगंज होते हुए गन्तव्य को जा सकेगे।
लखनऊ से बाराबंकी की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लखनऊ से ही पूर्वाचंल एक्प्रेस-वे से हो करके अपने गन्तव्य स्थान को जाएगा।
बाराबंकी से अयोध्या की ओर आने वाले सभी वाहनों को भिटरिया (रामसनेही घाट) से असन्द्रा होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वाचंल एक्प्रेस-वे से गन्तव्य को जा सकेगे।
उक्त जानकारी बाराबंकी पुलिस द्वारा जन मानस को सूचना हेतु प्रसारित की गई है ।
नोट- जनपद बाराबंकी से जनपद अयोध्या की ओर विभिन्न जनपद से आने वाले मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी०सी०एम० ट्रैक्टर का डायवर्जन किया गया है।
पंडित बृज नारायण मिश्र के अनुसार दैनिक चंद्र राशि भविष्यफल आज का दिन चंद्र गोचर…
🪔 18 अक्टूबर 2025 पंचांग: कार्तिक कृष्ण द्वादशी और धनतेरस विशेष – जानें शुभ मुहूर्त,…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के नाम पर बड़े…
जिले में अबतक संग्रहीत किये गये 65 नमूने बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। त्यौहारों दीपावली, गोर्वधन…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…
नकाबपोश हमलावरों ने बुजुर्ग की गला काटकर की बेरहमी से हत्या बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।…