संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के विकास कार्यों और लाभार्थीपरक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने की। इस अवसर पर विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक गणेश चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि मंटू राय, हरिवक्श सिंह, सुधांशु सिंह, विधायक खलीलाबाद प्रतिनिधि मुरलीधर जायसवाल, प्रमुखगण, जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में पिछली कार्यवृत्ति व अनुपालन की समीक्षा के बाद सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण हो तथा पात्र लाभार्थियों को पारदर्शी ढंग से लाभ मिले। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने स्तर से भी योजनाओं की जमीनी स्थिति की जांच करें और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, कृषि, पेंशन, छात्रवृत्ति, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, मिड-डे-मील, स्टार्टअप इंडिया, ओडीओपी, खेलो इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन आदि सहित दर्जनों योजनाओं की विभागवार समीक्षा हुई। सांसद ने कहा कि सभी योजनाओं में पात्रता के आधार पर बिना भेदभाव लाभ दिया जाए और किसी भी स्तर पर गरीबों का शोषण न हो।
सांसद ने सड़क निर्माण, मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था पर भी जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सड़कों के किनारे पटरियों की सफाई अभियान चलाकर मनरेगा से कराई जाए, जिससे रोजगार भी उपलब्ध होगा। किसानों को समय से खाद, बीज व दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने पेयजल योजनाओं में तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत और सूखे से प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने की बात कही। विधायक गणेश चौहान ने कौशल विकास योजनाओं से प्रशिक्षित युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने तथा बैंकों को पात्र आवेदकों को ऋण देने के लिए निर्देशित करने की मांग की।
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने आश्वस्त किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने किया।
उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। संभल जिले में सोमवार सुबह आयकर विभाग ने अब…
चीन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। झेजियांग प्रांत के हांग्जो शहर से एक हैरान कर देने…
🌞 अंक राशिफल 14 अक्टूबर 2025 (पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा निर्मित) आज का दिन…
केरल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। कोच्चि में स्थित सेंट रीटा पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा…
तेलंगाना (राष्ट्र की परम्परा)। मेदक जिले से एक भयावह घटना सामने आई है, जिसने पूरे…
(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मौसम साफ से लेकर आंशिक रूप से बादली बना हुआ है।…