December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विभिन्न प्रकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक सभागार में सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
प्रधानमंत्री अजय योजना, डॉ0 अम्बेडकर उत्सव धाम व विभिन्न प्रकार के पेंशन योजनाओ की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गयी।
समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पी०एम० अजय योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद कुशीनगर से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत चयनित ग्राम लक्ष्मीपुर विकास खण्ड हाटा, ग्राम खुरहुरिया विकास खण्ड कप्तानगंज हेतु पेपर कप निर्माण व्यवसाय, ग्राम शाहपुर माफी विकास खण्ड दुदही हेतु हल्दी पाउडर व्यवसाय तथा ग्राम चौरिया विकास खण्ड पडरौना हेतु सेनेटरी नैपकीन निर्माण व्यसाय के लिये, अनुमोदन प्रस्ताव पोर्टल पर अपलोड कर शासन स्तर पर स्वीकृति हेतु भेज दी गई है।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में 10 ग्रामों, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 09 ग्रामों तथा वित्तीय वर्ष-2022-23 के माह फरवरी में 15 ग्रामों, इस प्रकार जनपद के कुल 34 ग्रामों का चयन किया गया है जिसमें से पूर्व में चयनित 19 ग्रामों की ग्राम विकास योजना (वी०डी०पी०) तैयार कर शासन को भेजी गयी। तत्क्रम में गैप फिलिंग कार्य हेतु प्रति ग्राम रू0 20 लाख की दर से धन का आवंटन शासन से प्राप्त हुआ है, उक्त कार्य के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त वीडियो को शीघ्र सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने डॉ0 अम्बेडकर उत्सव धाम योजना के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए बताया कि जनपद के 07 प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों का चयन किया गया है, इन ग्रामों में रू0 25 लाख की लागत से सामुदायिक हाल बनाये जाने हैं, सामुदायिक भवन समाज की सामाजिक आवश्यकताओं को पूरा करने सहित ग्रामसभा की बैठकों ,महिला स्वयं सहायता समूहों का निर्माण, बाल शिक्षण, स्वास्थ्य/स्वच्छता अभियान आदि के रूप में प्रयोग किया जाएगा। इस सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) को, विधायक गण को भी सूचित किये जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिए।
बैठक दौरान वृद्धा महिला पेंशन,दिव्यांग पेंशन योजना,निराश्रित महिला पेंशन,आदि के आधार सीडिंग, सत्यापन हेतु ब्लॉक स्तर पर लंबित आवेदनों की संख्या, विभिन्न प्रकार के पुराने एवं नए पेंशनरों के आवेदनों का सत्यापन, प्रोवेशन विभाग द्वारा दिये जाने वाले पेंशन आदि की विधिवत समीक्षा की गई, तथा पेंशन सत्यापन हेतु निर्धारित अवधि में पूर्ण किये जाने का निर्देश समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार, समाज कल्याण अधिकारी-विकास अलख निरंजन मिश्र के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित डीएसटीओ व समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।