November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग आशीष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई ।
उक्त बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद स्थित समस्त गो आश्रय स्थलों के स्थिति के संबंध में जानकारी दी गई तथा समस्याओं से भी अवगत कराया गया।
विशेष सचिव द्वारा बैठक में बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस बात पर जोर दिया जा रहा है, कि मार्च 2023 तक जनपद में एक भी निराश्रित गो वंश न रहे। इसके लिये उन्होंने सभी सम्बंधित को अभियान चलाकर कार्य करने, अपनी क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों का ये प्रयास होना चाहिये कि, निराश्रित गो वंश पकड़े जाने के बाद लोगों की सुपुर्दगी में दे दी जाय, अथवा गोवंश आश्रय स्थल में रखा जाय। निराश्रित गोवंशों के सम्बन्ध में समय समय पर सरकार द्वारा जारी शासनादेशों की प्रति सभी को अपने पास रखने पर जोर दिया, ताकि किसी भी स्थिति से आसानी से निपटा जा सके। उन्होंने सभी सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि भरण-पोषण के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी की, अध्यक्षता में साप्ताहिक व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पाक्षिक बैठक अवश्य होनी चाहिये, तथा उक्त बैठकों के सम्बन्ध में मुख्यालय को भी सूचित किया जाय। उन्होंने आज गोवंश आश्रय स्थलों के निरीक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि हाटा व कप्तानगंज की व्यवस्थाएं लगभग ठीक हैं, जबकि रामकोला की स्थिति ठीक नही है। इस सम्बंध में अपर जिलाधिकारी द्वारा रामकोला ईओ से जानकारी लेने के पश्चात भ्रमण कर कमियों को दूर करने की बात कही गई। इसके अलावे बैठक में ये भी निर्देशित किया गया कि स्थायी/अस्थायी निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों के सभी निर्माण कार्यों को फरवरी माह तक अवश्य पूर्ण लिए जाएं।
उक्त समीक्षा बैठक दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विशेष सचिव को आश्वस्त किया कि जो भी कमियां देखने को मिली है, उसे शीघ्र दूर कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी विंध्यांचल कुशवाहा, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी सहित सभी सम्बंधित गण उपस्थित रहे।