
- विद्यालय के चेयरमैन संतोष पांडेय व निदेशक हेमलता पांडेय ने तिरंगा फहरा कर दी सलाम
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। पादरी बाजार क्षेत्र के शताब्दीपुरम कॉलोनी स्थित आरव इंटरनेशनल प्री-स्कूल में गुरुवार को धूमधाम से गणतंत्र दिवस व बसन्त पंचमी मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विद्यालय की निदेशक हेमलता पांडेय, चेयरमैन संतोष पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। उपस्थित सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए माँ सरस्वती से प्रार्थना की। विद्यालय की निदेशक हेमलता पांडेय व चेयरमैन संतोष कुमार पांडेय ने झंडा फहरा कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। आरोही पांडेय ने ये मेरा इंडिया गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन सोनी, सोनाक्षी व श्रद्धा ने संयोजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की निदेशक हेमलता पांडेय ने कहा कि भले ही हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया लेकिन सही मायने में देश के संचालन की शक्ति 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के बाद मिली। चेयरमैन संतोष पांडेय ने कहा कि संविधान ने हमें अपने अधिकार और कर्तव्य दिए हैं। इससे देश को बेहतर राष्ट्र बनाया जा सकता है।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की