November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रेल प्रबंधक वाराणसी ने वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार 17 अगस्त ,2023 को रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा,यात्री सुख सुविधाओं के विकास कार्यों हेतु वाराणसी सिटी- छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौतमस्थान स्टेशन का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौतमस्थान स्टेशन पर गुड्ड्स सेड का निरीक्षण किया और वहाँ पर अधिकाधिक माल यातयात को प्रोत्साहित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक विन्डो ट्रेलिंग करते हुए छपरा जं स्टेशन पहुँचे । छपरा जं स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन पैनल,प्लेटफार्म,सामान्य यात्री हाल,स्टेशन भवन,प्लेटफॉर्म शेड,पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टाल,विभिन्न श्रेणियों के प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट काउन्टर,लगेज स्कैनर,सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित यात्री आरक्षण केन्द्र,पार्किंग ,साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण कार्यक्रम के अवसर पर उनके साथ
अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेश सिंह,प्रमुख मुख्य सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर नीलाभ महेश ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह,वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 यशवीर सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केसरवानी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह,उप मुख्य इंजीनियर( गतिशक्ति) आई सी सुभाष,सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन,जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने सारण के विधायक सी एन गुप्ता के साथ वीo आई0 पी0 रूम छपरा में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और उसे जल्द से जल्द निपटारा करने का आश्वाशन दिया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने एक औपचारिक पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मी से मांझी पूल पर चर्चा करते हुए उसका निर्माण फरवरी 2024 तक पूर्ण करने के लिये कार्य किया जा रहा है। जिससे नई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा । तब पश्चात उन्होंने छपरा सेकण्ड इंट्री गेट का निर्माण दिसम्बर 2023 का पूरा करने के दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने छपरा ग्रामीण स्टेशन का निरीक्षण किया और वहाँ गुड्स सेड का निरीक्षण किया और अधिकाधिक माल यातायात को प्रोत्साहन देने के लिए संबंधित अधिकारियों का दिशा-निर्देश दिया।
मंडल रेल प्रबंधक ने अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान वाराणसी सिटी-छपरा रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति,यात्री सुविधाओं के उन्नयन, साफ-सफाई ,पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की जाँच की ।
अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड के रेल पथ,रेल बैलास्ट,ट्रैक स्क्रीनिंग,ओवर हेड ट्रैक्शन एलाइनमेंट,काशन ऑर्डर एवं ट्रैक मेंटेनेंस की संरक्षा परखी।