
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा) महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्र वीर रमण के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे पर यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल संरक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रभावी कदम उठाये जा रहे है। रेल कर्मियों को संरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं उनके उत्साहवर्धन हेतु संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मियों को प्रत्येक माह ’’मैन आफ द मंथ संरक्षा पुरस्कार’’ प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा के क्षेत्र में माह जुलाई, 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 07 रेल कर्मियों को तथा माह जून में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 01 अन्य रेलकर्मी को 30 अगस्त,2023 को महाप्रबन्धक सभा कक्ष में नगद पुरस्कार एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर ’माह का सर्वोत्तम कर्मचारी‘ घोषित कर विषेष संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने कहा कि आज पुरस्कृत सभी रेलकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं। इसी प्रकार आगे भी रेल संचलन के कार्यों को आप सभी एवं अन्य रेलकर्मी संरक्षा एवं सुरक्षा पूर्ण ढंग से करें।
वाराणसी मंडल के सीवान स्टेशन पर सीनियर सेक्षन इंजीनियर/समाडि के पद पर कार्यरत श्री मनोज कुमार ने 26 जुलाई,2023 को गाड़ी संख्या-19615 के फ्रंट एस.एल.आर. के चक्के के पास से निकलने वाली चिंगारी को देखकर उसे ठीक कराया और सुरक्षित संचालन कराया गया, जिसके लिये उन्हें माह का सर्वोत्तम कर्मचारी घोषित किया गया। गाजीपुर सिटी स्टेषन पर तकनीशियन के पद पर कार्यरत श्री संदीप यादव ने 10 जुलाई,2023 को कार्य के दौरान ओ.ई.एच. वायर को खराब दषा में देखकर सही कराया गया, जिससे विफलता बचाई जा सकी। इसके लिये श्री यादव को माह का सर्वोत्तम कर्मचारी घोषित किया गया । सिसवा बाजार स्टेषन पर स्टेषन मास्टर के पद पर कार्यरत श्री सुनील कुमार कुषवाहा ने 22 जुलाई,2023 को कार्य के दौरान अप मालगाड़ी के थ्रू पास करते समय एक वैगन के पीछे की ट्राली के एक एक्सल में लाल अंगारा देखकर लाल हैण्ड सिगनल दिखाकर गाड़ी को रोका । इस खराबी को ठीक कराकर गाड़ी को चलाया गया । श्री कुषवाहा की इस तत्परता के कारण एक संभावित घटना को बचाया जा सका, जिसके लिये इन्हें माह का सर्वोत्तम कर्मचारी घोषित किया गया ।
ट्रैक मेंटेनर, फतेहगढ़ श्री अखिलेष कुमार ने जून माह में पेट्रोलिंग के दौरान गाड़ी संख्या-15037 में हैंगिग पार्ट देखकर तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देकर एक संभावित दुर्घटना होने से रोका, जिसके लिये इन्हें माह जून,2023 को सर्वोत्तम कर्मचारी घोषित कर पुरस्कृत किया गया ।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!