
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्य प्रकाश सिपाही कबड़ी व्यवसाई के आवास और प्रतिष्ठानों पवनपुत्र ट्रेडर्स समेत चार ठिकाने पर सुबह से ही आय से अधिक संपत्ति के संबंध में लखनऊ से आई टीमें जांच जुटीं हैं। मामला 16 करोड़ के अघोषित संपत्ति से जुड़ा बताया जा रहा है।टीमें अपने बारे मे कुछ ज्यादा मीडिया को बता नही रही हैं। उनका कहना है कि सत्य प्रकाश अभी घर नही है और जब तक आ नही जाते तब तक जायेंगे नही। इस बीच भाजपा नेता के परिजनों से पूछताछ जारी है। समाचार लिखे जाने तक छापा मार टीम भाजपा नेता के आवास में मौजूद थी।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार